खोज

संत पापा फ्राँसिस और महाधर्माध्यक्ष एत्तोरे बालेस्त्रेरो संत पापा फ्राँसिस और महाधर्माध्यक्ष एत्तोरे बालेस्त्रेरो   (Vatican Media @Vatican Media)

महाधर्माध्यक्ष बालेस्त्रेरो जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के स्थायी पर्यवेक्षक बने

संत पापा फ्राँसिस ने कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के पूर्व प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष बालेस्त्रेरो को संयुक्त राष्ट्र कार्यालय और जिनेवा में विशेष एजेंसियों, विश्व व्यापार संगठन और प्रवासन के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन में वाटिकन के प्रतिनिधि के रूप में नियुक्त किया ।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 21 जून 2023 (वाटिकन न्यूज) : बुधवार 21 जून को संत पापा फ्राँसिस ने महाधर्माध्यक्ष एत्तोरे बालेस्त्रेरो को संयुक्त राष्ट्र के कार्यालय और जिनेवा में विशिष्ट एजेंसियों और विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) में परमधर्मपीठ के नए स्थायी पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया। महाधर्माध्यक्ष प्रवासन के लिए अंतर्राष्ट्रीय संगठन में वाटिकन के प्रतिनिधि भी होंगे।

महाधर्माधयक्ष बालेस्त्रेरो, जो उत्तरी इतालवी शहर जिनोआ के निवासी हैं, विटोरियाना के महाधर्माध्यक्ष और एक लंबे समय से राजनयिक रहे हैं। इस कार्यभार से पहले, उन्होंने कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य में प्रेरितिक राजदूत के रूप में कार्य किया। 31 जनवरी से 5 फरवरी तक मध्य अफ्रीकी देश में संत पापा फ्राँसिस की प्रेरितिक यात्रा के दौरान महाधर्माध्यक्ष बालेस्त्रेरो उनके साथ थे। कोलम्बिया में पांच वर्षों (2013 से 2018 तक) के लिए प्रेरितिक राजदूतावास का नेतृत्व किया। इस दौरान उन्होंने 2016 में हस्ताक्षरित शांति प्राप्त करने के लिए गुरिल्ला आंदोलन (एफएआरसी) के साथ सरकार के समझौते का समर्थन किया। जुलाई 2018 में वे प्रेरितिक राजदूत के रुप में किंशासा पहुंचे।

1996 में परमधर्मपीठ की राजनयिक सेवा में प्रवेश करने के बाद, मोन्सिन्योर बालेस्त्रेरो कोरिया, मंगोलिया और नीदरलैंड के राजदूतावासों में अपनी सेवा दी। 2001 में शुरू से उन्होंने राज्य के सचिवालय में सेवा दी और 17 अगस्त 2009 को संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें ने उन्हें विदेश मंत्रालय में उप-सचिव नियुक्त किया। वे 2009 से 2013 तक इस पद पर रहे।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

21 June 2023, 16:19