खोज

जेमेल्ली में संत पापा के स्वास्थ्य पर रिपोट देने हेतु  पत्रकारगण जेमेल्ली में संत पापा के स्वास्थ्य पर रिपोट देने हेतु पत्रकारगण  (ANSA)

संत पापा का स्वास्थ्य जेमेल्ली अस्पताल में अच्छा है

परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय ने संत पापा फ्रांसिस के लैपरोटोमी और पेट की दीवार की प्लास्टिक सर्जरी के बाद उनके स्वास्थ्य की जानकारी देते हुए कहा कि वे जेमेल्ली अस्पताल में अच्छे हैं।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, गुरूवार, 08 जून 2023 (रेई) संत पापा फ्रांसिस बुधवार के दोपहर में रोम के जेमेली अस्पताल में अपने लैपरोटॉमी और पेट की दीवार की प्लास्टिक सर्जरी के बाद स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।

वाटिकन प्रेस प्रवाक्त मत्तेयो बुर्नी ने संवाददाताओं को बतलाते हुए कहा, “बुधवार को हुए शल्य चिकित्सा के उपरांत संत पापा फ्रांसिस ने कल एक शांत रात बिताई,  उन्होंने लंबे समय तक आराम किया। उनकी स्थिति सामान्य रूप से पूर्णरूपेण अच्छी है। वे आक्सीजन की सहायता के बिना स्वयं अपने में साँस ले रहे हैं।”

उनकी नियमित अनुवर्ती जांच के रिपोर्ट अच्छे हैं। वे अपने स्वास्थ्य में अति शीघ्र सुदार हेतु पूरी तरह सतर्कता बरतते वे पूरा दिन आराम कर रहे हैं।

“संत पापा फ्रांसिस को भेजे गये प्रार्थना की निकटता और स्नेहमय संदेशों से अवगत कराया गया है जिसके लिए उन्होंने अपनी ओर से सबों का आभार व्यक्त किया, इसके साथ ही उन्होंने अपने लिए निरंतर प्रार्थना की अर्जी  व्यक्त की।”

स्वास्थ्य लाभ संदेशों का तांता

जेमेल्ली के अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ कर रहे संत पापा फ्रांसिस के लिए शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के संदेशों का सिलसिला विश्व के चारो कोनों से आना जारी है।

बुधवार को अपरेशन के बाद प्रेस विज्ञप्ति के शल्य-चिकित्सक अलफियेरी ने कहा कि संत  पापा पूरी चेतना की स्थिति में हैं और उन्होंने उनके साथ हंसी मजाक भी किये। उन्होंने कहा कि वे चलने फिरने की अपनी सामान्य गतिविधियों को फिर से शुरू करने में सक्षम हैं, लेकिन उन्हें  भारी वस्तुओं को नहीं उठाना है। 

सावधानी के तौर पर उन्हें 5 से 7 दिनों तक अस्पताल में रहने की सलाह दी गई है। बुधवार शाम को, वाटिकन प्रेस कार्यालय ने घोषणा की कि उनके सभी कार्यक्रम अगामी 18 जून तक स्थागित रहेंगे। 

संत पापा फ्रांसिस के स्वास्थ्य लाभ की खबरों को प्रसारित करने हेतु दुनिया भर के पत्रकारों की जमघट जेमेली अस्पताल के बाहर लगी हुई है।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

08 June 2023, 17:52