खोज

पोप फ्राँसिस : “एडना, मैं आपकी यात्रा में आपके साथ हूँ!”

संत पापा फ्राँसिस ने पुर्तगाल की एक 17 वर्षीय युवती को जो एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है एक हृदयस्पर्शी संदेश भेजा है। युवती ने पोप को एक पत्र लिखकर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया था तथा अपनी निराशा व्यक्त की थी कि वह लिस्बन में होनेवाले आगामी विश्व युवा दिवस में भाग नहीं ले पायेगी।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

एडना 17 साल की हैं और उन्हें एहसास हो गया है कि वे कुछ ही दिनों की मेहमान हैं। यह बात उन्हें उनके डॉक्टर ने समझाया है जो आठ सालों से इस गंभीर बीमारी के समय उनकी देखभाल कर रहे हैं।  

संत पापा ने एडना के पत्र को 21 जून को प्राप्त किया जिसमें एडना ने लिखा है, “डॉक्टर ने कहा है कि वे नहीं जानते कि कब मेरी मुलाकात येसु से (मृत्यु) हो जाएगी, लेकिन यह जल्दी ही होगी।” उनके इस कथन से संत पापा अन्यन्त प्रभावित हुए।

यद्यपि एडना ने लिस्बन में 1 से 6 अगस्त के बीच आयोजित आगामी विश्व युवा दिवस में भाग लेने हेतु नाम दर्ज किया था, पोप फ्राँसिस को बता दिया है कि शारीरिक रूप से उसमें भाग लेना उनके लिए संभव नहीं होगा।

एडना जो पूरे हृदय से संत पापा से मिलना चाहती थीं, वे इस परिस्थिति को दुःख के साथ, किन्तु एक सच्चे और ईमानदार प्रेम एवं एक खूबसूरत मुस्कान के साथ भी जी रही हैं। जिसको लिस्बन के बाहरी इलाके के संत मैक्सीमिलियन कोलबे पल्ली के विश्वासियों ने एक दशक से देखा है।

एडना ने संत पापा को लिखा है, “जब मैंने सुना कि विश्व युवा दिवस पुर्तगाल में आयोजित होगा, तो मैं बहुत खुश थी क्योंकि जब कभी मैं पोप को बोलते हुए टेलीविजन पर देखती हूँ, तब मैं अच्छा महसूस करती हूँ मानो कि मुझमें कोई ऐसी बीमारी नहीं है जो मुझे विश्व युवा दिवस में भाग लेने से रोक सकती है।” वे कहती हैं कि वे बतलाना चाहती थीं कि पोप उनके तथा उनके परिवार के लिए कितने महत्वपू्र्ण हैं।  

6 बार ‘धन्यवाद’  

जैसे ही उन्होंने अस्पताल से एडना द्वारा लिखी गई पंक्तियाँ पढ़ीं, पोप ने उन्हें एक मिनट से अधिक के वीडियो संदेश के साथ जवाब देने का फैसला किया जिसमें उन्होंने छह बार "धन्यवाद" शब्द दोहराया:

“एडना, मैंने आपका पत्र प्राप्त किया, धन्यवाद! आपकी कोमलता के लिए धन्यवाद और धन्यवाद आपके हृदय की शांति के लिए। यह शांति एक बीज की तरह है जिसको हम सभी के हृदयों में रोपा गया है जो आपको देखते और जो आपसे बातें करते हैं। धन्यवाद। मैं आपकी इस यात्रा में आपके साथ हूँ। मैं आपके साथ हूँ और जानता हूँ कि आपको अच्छी तरह स्वीकार किया जाएगा। मैं प्रार्थना द्वारा आपका साथ देता हूँ, येसु की ओर नजर डालते हुए आपके लिए प्रार्थना करता हूँ, जो हमेशा हमारी प्रतीक्षा करते हैं। धन्यवाद।”

एडना ने पोप से अपने लिए प्रार्थना करने का आग्रह किया था और वीडियो संदेश में संत पापा ने भी उनसे यही आग्रह किया है। उसके बाद उन्हें अपनी आशीष प्रदान की है : “और अब मैं अपनी आशीष प्रदान करता हूँ ताकि यह आपको इस यात्रा में शक्ति प्रदान करे।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 June 2023, 15:36