खोज

संत पापा फ्रांसिस, लातीनी अमेरिका की व्यापार परिषद संत पापा फ्रांसिस, लातीनी अमेरिका की व्यापार परिषद   (VATICAN MEDIA Divisione Foto)

संत पापा: मिलन की संस्कृति, व्यापार मॉडल हो

संत पापा फ्रांसिस लातीनी अमेरिका की व्यापार परिषद की वार्षिक सभा के अवसर पर प्रतिभागियों के संग भेंट की और उन्हें अपने सुझाव दिये।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, गुरूवार, 01 जून 2023 (रेई) संत पापा फ्राँसिस ने लातीनी अमेरिकी व्यापार परिषद् के सदस्यों के साथ मुलाकात की और उद्यमियों को अपने व्यापारिक प्रयासों में आशा और दिशा खोजने हेतु सुसमाचार की ओर देखने का आग्रह किया।

संत पापा ने कहा, “कार्य को मिलन संस्कृति पर आधारित होना चाहिए... जो लोगों को सामान्य भलाई की तलाश करने के लिए प्रोत्साहित करता है।” अपने इस कथन के द्वारा संत पापा ने गुरुवार को पूरे लातीनी अमेरिका के व्यापारी, नर और नारियों को उनके पेशे की बेहतरीकरण हेतु सुझाव दिये। 

आमलोगों की समस्याएं का सामना

अपने संबोधन में संत पापा ने उद्यमियों को सुसमाचार के अनुरूप निर्देशित कार्यतंत्र को अपने में लागू करते हुए आशा में बने रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि वार्षिक सभा ने विभिन्न मुद्दों जैसे प्रवासन, जलवायु परिवर्तन और विभिन्न मानव विकास की ओर ध्यान आकर्षित कराया, ये सारी समस्याएं विश्व के अन्य किसी भी भाग में पाई जा सकती हैं।

उन्होंने कहा, “विचारों का आदान-प्रदान आपको उन समस्याओं से निपटने के लिए एकजुट होने में मदद कर सकता है जो वर्तमान में पूरे मानव परिवार के लिए एक जैसे हैं।”

मुलाकात की संस्कृति

संत पापा फ्राँसिस ने कहा कि एक व्यापार मॉडल जो मिलन की संस्कृति को आत्मसात करती है, कार्यस्थल में रेंगने वाली किसी भी बुराई को दूर कर सकती है, जिसमें लाभ के लिए अत्यधिक चाह भी शामिल है जो श्रमिकों को गुलाम बनती है। “मिलन की संस्कृति”, "सार्वजनिक भलाई की चाह करती है, और इस प्रकार बुराई को दूर करने में योगदान देती है।”

संत पापा ने कहा कि एक संस्कृति का मूल्य जो दूसरों का सम्मान करता है, अनगिनत दैनिक बलिदानों और दूसरों को बढ़ने में मदद करने के प्रयासों में परिभाषित होते हैं।

उन्होंने लातीनी अमेरिकी उद्यमियों से आग्रह किया कि वे अपने श्रमिकों के लिए निरंतर शिक्षा की पेशकश करे जिससे “संघर्षों और फालतूपन के दर्द से बचा जा सके” क्योंकि हर कार्यकर्ता ठोस वित्तीय जरूरतों वाले परिवार का प्रतिनिधित्व करता है।

दूसरों की सेवा

संत पापा ने व्यापर में संलग्न नर और नारियों को येसु के शिष्यों की ओर देखने का आहृवान किया जो अपने में मछुवारे थे। उन्होंने कहा,“उन्होंने अपने समय के तूफानों में नाव को आगे ले चलना सीखा, आधुनिक उद्यमियों के रुप में आप उनसे कुछ बातों को सीख सकते हैं। आप की सेवा अमूर्त नहीं बल्कि सीधे लोगों से जुड़ी है जो हमारे एक साथ कार्य करने को जरूरी बनाता है, जहाँ हम किसी के ऊपर नहीं चलते या किसी को पीछे नहीं छोड़ते हैं।”

संत पापा फ्रांसिस ने कहा कि रोम में सभा का आयोजित होना प्रतिभागियों को संत पेत्रुस और अन्य कई प्रेरितों से प्रत्यक्ष रूप से मिलने का अवसर प्रदान करता है जो यहाँ दफनाये गये हैं। उन्होंने कहा, “यहाँ हम प्रभु के असंख्य शिष्यों के पदचिन्हों से मिलते हैं, जिन्होंने अपनी गवाही देकर अपने परिवेश को सुसमाचार के प्रकाश में बदल दिया।”

सुसमाचार मार्गदर्शक बनें

अंत में, संत पापा ने कहा कि ख्रीस्तीय व्यवसायी नेता सुसमाचार को अपना मार्गदर्शक और आशा को उपहार स्वरूप लेते हुए आनंदित होते हैं। “इसलिए, हम सही ढंग से आगे बढ़ने में सक्षम होते हैं,” हम इस बात पर भरोसा करें कि ईश्वर हमारा मार्गदर्शन करेंगे और हमारी यात्रा में हमारा साथ देंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 June 2023, 16:24