खोज

स्विस गार्ड से मुलाकात करते हुए संत पापा फ्राँसिस स्विस गार्ड से मुलाकात करते हुए संत पापा फ्राँसिस  (ANSA)

स्विस गार्ड्स से संत पापा: आपकी सेवा आपके विश्वास की गवाही है

संत पापा फ्राँसिस पोंटिफिकल स्विस गार्ड्स के अधिकारियों और सदस्यों को बधाई दी और नए स्विस गार्डों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे वाटिकन में अपनी सेवा की अवधि का उपयोग अपने काथलिक विश्वास को गहरा करने के लिए करें।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 06 मई 2023 (वाटिकन न्यूज)  : संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के क्लेमेंटीन सभागार में पोंटिफिकल स्विस गार्ड के अधिकारियों और सदस्यों से मुलाकात की। संत पापा ने प्रेरितिक भवन में खुशी से उनका स्वागत किया। संत पापा ने स्विस गार्ड्स के कमांडर, कर्नल क्रिस्टोफ ग्राफ, चैपलिन फादर कोलम्बन रीचलिन, अधिकारियों, एनसीओ और कोर के सभी सदस्यों और उनके परिवारों को बधाई और धन्यवाद दिया। संत पापा ने शपथ ग्रहण करने के लिए एकत्र हुए नए 27 गार्ड्स के साथ-साथ उनके माता-पिता, परिवार के सदस्यों और दोस्तों का स्वागत किया और उपलब्धता एवं प्रतिबद्धता के लिए उनकी प्रशंसा की और कहा कि वे अपनी गतिविधि के माध्यम से संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी के प्रति अपनी निष्ठा की गवाही देते हैं। हर साल 6 मई को दोपहर में वाटिकन के संत दमासुस प्रांगण में अपने परिवारों की उपस्थिति में शपथ ग्रहण करेंगे।

यह दिन 147 स्विस गार्डों के वीर बलिदान की वर्षगांठ का प्रतीक है, जो 1527 में रोम में संत पापा क्लेमेंट सप्तम  की रक्षा करते हुए मारे गए थे।

नये स्विस गार्डों के साथ संत पापा फ्राँसिस
नये स्विस गार्डों के साथ संत पापा फ्राँसिस

एक बड़ा परिवार

संत पापा ने कहा कि पोंटिफिकल स्विस गार्ड एक बड़ा परिवार है, एक जीवंत और भ्रातृ समुदाय है। जिस तरह परिवार विकास का जगह है, जहां जीवन के लिए कई उपयोगी चीजें सीखी जाती हैं, उसी तरह पोंटिफिकल स्विस गार्ड समुदाय में मानवीय और ख्रीस्तीय प्रशिक्षण का वातावरण रहता है। युवा लोग बुजुर्गों के अनुभव से समृद्ध होते हैं, बदले में युवा लोगों के उत्साह से बुजुर्ग निरंतर खोज करने के लिए प्रेरित होते हैं, एक सकारात्मक जिज्ञासा से प्रेरित होते हैं। संत पापा ने विशेष रूप से नये भर्ती हुए स्विस गार्डों से कहा कि वे नई चीजों की खोज करने के लिए साहस और जुनून न खोएं!

विश्वास और संत पापा के लिए सेवा

संत पाप ने नये स्विस गार्डों से कहा कि अपने जीवन के कुछ वर्ष संत पापा और वाटिकन में देने का निर्णय उनके व्यक्तिगत विश्वास प्रशिक्षण से बाहर नहीं है। यहाँ वाटिकन में उनका मिशन बपतिस्मा प्राप्त ख्रीस्तीय के रुप में विश्वास का आनंदपूर्ण गवाही देना है। एक विश्वास जिसे उन्होंने अपने परिवार में सीखा, पल्ली में विकसित किया और यह संत पेत्रुस के अधिकारी के लिए स्विस काथलिकों के बंधन की तीव्रता को दर्शाता है। वे अपने विभिन्न सेवा स्थानों पर, चाहे वे रोमन कूरिया में हों या तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के बीच अपनी सेवा दे रहे हों, हर परिस्थिति में ईश्वर के प्रेम को साझा करने, ख्रीस्त के सुसमाचार को व्यवहार में लाने और भाईचारे के प्रेम को जीने का अवसर पाते हैं।

संत पापा ने कहा कि वे इस अवसर का सही तरह से उपयोग करें। संत पापा ने उन्हें पवित्र ग्रंथों को पढ़ने, उनपर मनन करके अपने जीवन में पुनर्जीवित प्रभु की आनंदपूर्ण उपस्थिति को पहचानने हेतु रविवारीय मिस्सा समारोह और पवित्र संस्कार की आराधना में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। संत पापा ने कहा, “इस विशेष स्थान की विभिन्न इमारतों और कला के कार्यों की सुंदरता और इतिहास आपको ईश्वर की सुंदरता और उनके रहस्य की सुंदरता पर अपने विस्मय को हमेशा नवीनीकृत करने में मदद करें।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 May 2023, 15:08