खोज

आम अच्छाई पैदा करने वाला परिवार आम अच्छाई पैदा करने वाला परिवार 

फैमिली ग्लोबल कॉम्पैक्ट के लिए संत पापा: आम अच्छाई पैदा करने वाला परिवार

फैमिली ग्लोबल कॉम्पैक्ट की शुरुआत के लिए एक संदेश: संत पापा फ्राँसिस परिवार के रिश्तों पर अध्ययन और प्रेरितिक कार्यों के बीच तालमेल की उम्मीद करते हुए उस अपूरणीय संपत्ति को बढ़ावा देने के लिए लिखते हैं जिसका परिवार आज भी संकट के सामाजिक संदर्भ में प्रतिनिधित्व करता है। "परिवार में मानव समुदाय के लिए ईश्वर के अधिकांश सपने सच होते हैं। इसलिए हम इसकी गिरावट के लिए अपने को अछूता नहीं रख सकते।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार 30 मई 2023 (रेई) : "परिवार का कल्याण दुनिया और कलीसिया के भविष्य के लिए निर्णायक है" प्रेरितिक उद्बोधन “अमोरिस लेतिसिया” (न 31) इस बात को ध्यान में रखते हुए, संत पापा ने कहा, “मैं फ़ैमिली ग्लोबल कॉम्पेक्ट का समर्थन करना चाहता हूँ, एक सहयोगी योजना जिसका उद्देश्य परिवारों की प्रेरितिक देखभाल को दुनिया भर के काथलिक विश्वविद्यालयों में स्थित परिवार पर अध्ययन और अनुसंधान केंद्रों के साथ बातचीत में लाना है।” यह लोकधर्मी, परिवार और जीवन के लिए बने परमधर्मपीठीय विभाग और सामाजिक विज्ञान के लिए परमधर्मपीठीय अकादमी द्वारा प्रोत्साहित फैमिली ग्लोबल कॉम्पैक्ट पहल के शुभारंभ के लिए एक संदेश में संत पापा ने इसे दोहराया।

परिवार की संस्कृतिक अनुसंधान और प्रेरितिक देखभाल

संत पापा ने कहा कि फ़ैमिली ग्लोबल कॉम्पेक्ट का उद्देश्य जीवन पथ और अकादमिक अध्ययन के बीच तालमेल को बढ़ावा देना है। काथलिक विश्वविद्यालयों के पास विवाह और परिवार के गहन धार्मिक, दार्शनिक, कानूनी, समाजशास्त्रीय और आर्थिक विश्लेषणों को विकसित करने का कार्य है, ताकि विचार और क्रिया के समकालीन प्रणालियों के भीतर उनके महत्व को बनाए रखा जा सके। अध्ययनों ने पारिवारिक संबंधों में एक संकट का खुलासा किया है, जो आकस्मिक और संरचनात्मक दोनों समस्याओं से प्रेरित है, जो समाज से समर्थन के पर्याप्त साधनों के अभाव में, एक शांत पारिवारिक जीवन बनाना अधिक कठिन बना देता है। यह भी एक कारण है कि कई युवा विवाह के बजाय अस्थिर और अनौपचारिक प्रकार के भावनात्मक संबंधों को चुन रहे हैं। साथ ही, सर्वेक्षण यह स्पष्ट करते हैं कि परिवार सामाजिक जीवन का प्राथमिक स्रोत बना हुआ है और अच्छी प्रथाओं के अस्तित्व की ओर इशारा करता है जो विश्व स्तर पर साझा और प्रचारित किए जाने के योग्य हैं। परिवार स्वयं इस प्रक्रिया के गवाह और नेता हो सकते हैं और होने चाहिए।

चार लक्ष्य

संत पापा ने कहा कि फैमिली ग्लोबल कॉम्पैक्ट का मतलब कुछ विचारों को स्पष्ट करने के उद्देश्य से एक स्थिर कार्यक्रम नहीं है, बल्कि चार लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए एक संरचित प्रक्रिया है: 1. पारिवारिक मुद्दों से निपटने वाले विश्वविद्यालय अध्ययन और शोध केंद्रों के बीच बातचीत की प्रक्रिया शुरू करना और उनकी गतिविधियों को अधिक उत्पादक बनाने के लिए, विशेष रूप से कलीसिया के सामाजिक सिद्धांत से प्रेरित विश्वविद्यालय संस्थानों के नेटवर्क को बनाना या फिर से सक्रीय करना। 2. ख्रीस्तीय समुदायों और काथलिक विश्वविद्यालयों के बीच सामग्री और लक्ष्यों का अधिक तालमेल बनाना। 3. समाज में परिवार और जीवन की संस्कृति को बढ़ावा देना, ताकि मददगार सार्वजनिक नीति संकल्प और उद्देश्य सामने आ सकें। 4. इससे उत्पन्न होने वाले प्रस्तावों में सामंजस्य बनाना और उन्हें आगे बढ़ाना, ताकि परिवार की सेवा को आध्यात्मिक, प्रेरितिक, सांस्कृतिक, कानूनी, राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से बढ़ाया और बनाए रखा जा सके।

एक स्वस्थ परिवार सभी के लिए अच्छा है

संत पापा ने कहा, “परिवार में ही मानव समुदाय के लिए ईश्वर के कई सपने साकार होते हैं। इसलिए, हम अनिश्चितता, व्यक्तिवाद और उपभोक्तावाद के नाम पर परिवार के पतन के लिए खुद जिम्मेदार हैं, जो केवल अपने बारे में सोचने वाले व्यक्तियों के भविष्य की कल्पना करते हैं। हम जीवन और प्रेम के समुदाय के रूप में परिवार के भविष्य के प्रति उदासीन नहीं रह सकते हैं, एक पुरुष और एक महिला के बीच एक अद्वितीय और अघुलनशील प्रतिज्ञा, एक ऐसा स्थान जहां पीढ़ियां मिलती हैं, समाज के लिए आशा का स्रोत है। यह याद किया जाना चाहिए कि परिवार का सभी पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, क्योंकि यह सामान्य भलाई का जनक है। स्वस्थ पारिवारिक रिश्ते न केवल पति-पत्नी और बच्चों के लिए बल्कि पूरे कलीसियाई और नागरिक समुदाय के लिए समृद्धि के एक अद्वितीय स्रोत का प्रतिनिधित्व करते हैं।”

संत पापा ने उन सभी को धन्यवाद देते हुए अपना संदेश समाप्त किया जो फैमिली ग्लोबल कॉम्पेक्ट में शामिल हुए हैं या शामिल होंगे। संत पापा उन्हें रचनात्मकता और आत्मविश्वास के साथ हर पहल के लिए समर्पित करने हेतु आमंत्रित किया जो परिवार को एक बार फिर से प्रेरितिक और सामाजिक वचनबद्धता केंद्र में रखने में मदद कर सके।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

30 May 2023, 15:58