खोज

कलीसियाई अभियानों के लिए संत पापा की मई महीने की प्रेरिताई

मई, 2023 की प्रेरिताई में, संत पापा फ्राँसिस कलीसिया के विभिन्न समूहों और कलीसियाई अभियानों के लिए प्रार्थना करते हैं ताकि वे प्रतिदिन अपने सुसमाचार प्रचार मिशन की पुनःखोजकर, विश्व के जरुरत मंदों की सेवा के प्रति अपने करिश्मे को समर्पित रख सकें।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 3 मई 2023 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस अपनी मई की प्रार्थना को कलीसियाई अभियानों और समूहों को समर्पित कर रहे हैं, वे कहते हैं कि वे कलीसिया में एक "उपहार" और "खजाना" हैं।

मिशन की सेवा में संवाद

संत पापा के विश्वव्यापी प्रार्थना नेटवर्क द्वारा हर महीने प्रकाशित अपने वीडियो-संदेश में, संत पापा फ्राँसिस कहते हैं, "ये अभियान कलीसिया को उसके प्रचार मिशन की सेवा में संवाद की क्षमता के साथ नवीनीकृत करते हैं।" उन्होंने यह भी नोट किया कि प्रत्येक समूह का अपना अनूठा करिश्मा है, जो उन्हें सुसमाचार की घोषणा की सुंदरता और नवीनता दोनों को प्रदर्शित करने में मदद करता है।

संत पापा कहते हैं कि प्रत्येक करिश्मा अलग है, जो विभिन्न समूहों और अभियानों की रचनात्मकता को चिह्नित करता है। हालाँकि वे अलग-अलग भाषाएँ बोलते हुए प्रतीत होते हैं, लेकिन स्वयं को समझकर, वे दूसरों द्वारा खुद को समझा पाने के काबिल हो पाते हैं।

साथ ही, संत पापा ने उन्हें चेतावनी दी कि वे "धर्माध्यक्ष और पल्लियों की सेवा में" काम करना जारी रखें और अपने आप में बंद हो जाने के प्रलोभन से बचें।

हमेशा आगे बढ़ते रहें

संत पापा फ्राँसिस ने उन्हें "हमेशा आगे बढ़ते रहने, आज की दुनिया में चुनौतियों का पवित्र आत्मा की भावना में जवाब देने" के लिए प्रोत्साहित किया और "कलीसिया के साथ सद्भाव में रहने के लिए कहा, क्योंकि सद्भाव पवित्र आत्मा का उपहार है।"

संत पापा ने प्रार्थना के साथ अपना संदेश समाप्त किया, "कलीसिया के विभिन्न समूह और कलीसियाई अभियान प्रतिदिन अपने सुसमाचार प्रचार मिशन की पुनःखोजकर, विश्व के जरुरत मंदों की सेवा के प्रति अपने करिश्मे को समर्पित रख सकें।"

अनेक करिश्मा, एक मिशन

इस महीने की प्रार्थना मनोरथ को बढ़ावा देने वाली अपनी प्रेस विज्ञप्ति में, संत पापा के विश्वव्यापी प्रार्थना नेटवर्क ने शालोम, कम्युनियन और लिबरेशन, न्यू होराइजंस, संत इजीदियो समुदाय और फोकोलारे सहित दुनिया भर में सुसमाचार फैलाने वाले कई कलीसियाई आंदोलनों और लोकधर्मी संघों के मिशन प्रकाश डाला, "कई अलग-अलग करिश्मा, परंतु एक ही मिशन: अलग-अलग जगहों पर और अलग-अलग तरीकों से सुसमाचार की घोषणा करना।"

प्रेस विज्ञप्ति स्पष्ट करती है कि “कलीसियाई आंदोलन उन लोगों के समूह हैं जो अपने स्वयं के विशिष्ट करिश्मे के साथ प्रेरिताई के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसे पवित्र आत्मा कलीसिया की सामान्य भलाई के लिए प्रदान करता है। मुख्य रूप से लोकधर्मियों को, मसीह के साथ एक व्यक्तिगत मुलाकात की खोज उन्हें एकजुट करती है। साथ ही, सुसमाचार की सेवा में, वे आज की महिलाओं और पुरुषों के साथ संवाद करते हैं, चाहे वे कहीं भी हों।”

‘द पोप वीडियो’ संत पापा के मासिक प्रार्थना मतलबों को प्रसारित करने का एक आधिकारिक वैश्विक पहल है। यह संत पापा के विश्वव्यापी प्रार्थना नेटवर्क (प्रार्थना की प्रेरणा) द्वारा किया जाता है। 2016 से, ‘द पोप वीडियो’ को वाटिकन के सभी सोशल नेटवर्क पर 196 मिलियन से अधिक बार देखा गया है और 114 देशों में प्रेस कवरेज प्राप्त करते हुए, 23 से अधिक भाषाओं में इसका अनुवाद किया गया है। वीडियो का निर्माण और द पोप वीडियो प्रेयर नेटवर्क टीम द्वारा किया गया है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

03 May 2023, 16:50