खोज

2023.05.09 1973 को वाटिकन में संत पापा पॉल षष्टम और प्राधिधर्माध्यक्ष शेनौडा तृतीय 2023.05.09 1973 को वाटिकन में संत पापा पॉल षष्टम और प्राधिधर्माध्यक्ष शेनौडा तृतीय 

संत पापा एवं प्राधिधर्माध्यक्ष तावाद्रोस II द्वारा काथलिक-कॉप्टिक संवाद की प्रशंसा

संत पापा फ्राँसिस और कॉप्टिक ऑर्थोडॉक्स प्राधिधर्माध्यक्ष तावाद्रोस द्वितीय ने एक नई पुस्तक के लिए एक संयुक्त रूप से लिखित प्रस्तावना जारी की, जिसमें ऐतिहासिक "संयुक्त ख्रीस्तीय घोषणा" की 50वीं वर्षगांठ मनाई गई, जो काथलिक और कॉप्टिक कलीसियाओं के बीच संबंधों को मजबूत करना जारी रखता है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, मंगलवार 09 मई 2023 (वाटकन न्यूज) : जैसा कि काथलिक और कॉप्टिक ऑर्थोडोक्स कलीसियाओं ने अपने धर्मगुरुओं के बीच पहली आधुनिक बैठक के पचास साल पूरे किए हैं, संत पापा फ्राँसिस और प्राधिधर्माध्यक्ष तावाद्रोस द्वितीय ने एक नई किताब के लिए संयुक्त प्रस्तावना लिखी है।

बुधवार को बुकशेल्फ़ में आने के लिए तैयार, पुस्तक का शीर्षक "द काथलिक चर्च एंड द कॉप्टिक ऑर्थोडॉक्स चर्च" है। यह संत पापा पॉल षष्टम और प्राधिधर्माध्यक्ष शेनौडा तृतीय (1973-2023) के बीच मुलाकात की 50वीं वर्षगांठ है। मंगलवार को जारी की गई प्रस्तावना में संवाद के उस मार्ग का पता लगाया गया है जिसके कारण उस ऐतिहासिक मुलाकात और पिछली आधी सदी में इसके फल मिले हैं।

संत पेत्रुस महागिरजाघर में संत पापा पॉल षष्टम और प्राधिधर्माध्यक्ष शेनौडा तृतीय
संत पेत्रुस महागिरजाघर में संत पापा पॉल षष्टम और प्राधिधर्माध्यक्ष शेनौडा तृतीय

पूर्ण एकता की ओर निरंतर यात्रा

दोनों धर्मगुरु अपनी कलीसियाओं की "पूर्ण एकता की ओर यात्रा" की इच्छा व्यक्त करते हुए प्रस्तावना शुरू करते हैं, साथ ही अब तक की गई प्रगति को भी याद करते हैं।वे लिखते हैं, "हमें पहले से उठाए गए कदमों और पहले से तय की गई दूरी को याद करके ईश्वर को धन्यवाद देना चाहिए, जो अक्सर हमारी कल्पना से परे होते हैं," वे लिखते हैं, इस पुस्तक के उद्देश्य इतिहास के स्मरण का प्रतिनिधित्व करना है। संत पापा पॉल षष्टम ने 9-13 मई 1973 को वाटिकन में प्राधिधर्माध्यक्ष शेनौडा तृतीय के साथ मुलाकात की। 1,000 से अधिक वर्षों में "रोम के एक धर्माध्यक्ष और कॉप्टिक ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के एक प्राधिधर्माध्यक्ष" के बीच इस तरह की पहली बैठक हुई, जिसके दौरान उन्होंने ऐतिहासिक संयुक्त ख्रीस्तीय घोषणा पर हस्ताक्षर किया।

द्वितीय वाटिकन परिषद के बाद काथलिक और कॉप्टिक ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के बीच विश्वव्यापी और धार्मिक वार्ता के वर्षों की घोषणा।

यह ख्रीस्तीय संबंधी विवाद के अंत को भी चिह्नित करता है जो 451 में खलदेई परिषद के चलते उत्पन्न हुआ था।

आपसी समझ में बढ़ोतरी

काथलिक और कॉप्टिक ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के बीच संयुक्त अंतर्राष्ट्रीय आयोग के निर्माण सहित, संत पापा पॉल षष्टम और प्राधिधर्माध्यक्ष शेनौडा तृतीय के बीच बैठक ने पारिस्थितिक संबंधों में फल देना जारी रखा।

आयोग के कार्य ने ध्यान दिया कि संत पापा फ्राँसिस और प्राधिधर्माध्यक्ष तावाद्रोस द्वितीय ने काथलिक कलीसिया और कॉप्टिक ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के बीच 1979 में संत पापा जॉन पॉल द्विताय और प्राधिधर्माध्यक्ष शेनौडा तृतीय के बीच एकता की खोज के लिए सिद्धांतों पर हस्ताक्षर किए।

दोनों धर्मगुरुओं का कहना है, "इस आयोग ने बदले में, 2003 में काथलिक कलीसिया और पूर्वी ऑर्थोडॉक्स कलीसियाओं के पूरे परिवार के बीच धार्मिक संवाद की नींव का मार्ग प्रशस्त किया, एक संवाद जिसने पहले से ही हमारी कलीसियाओं के बीच बढ़ती समझ की गवाही देने वाले महत्वपूर्ण दस्तावेजों को प्रकाशित किया है।"

फरवरी 2000 में संत पापा जॉन पॉल द्वितीय और प्राधिधर्माध्यक्ष शेनौडा तृतीय
फरवरी 2000 में संत पापा जॉन पॉल द्वितीय और प्राधिधर्माध्यक्ष शेनौडा तृतीय

भाईचारे के प्यार और दोस्ती में संयुक्त

संत पापा फ्राँसिस और प्राधिधर्माध्यक्ष तावाद्रोस द्वितीय ने भी अपनी पहली बैठक को याद किया, जो 10 मई 2013 को रोम में हुई थी, एक तिथि जिसे उन्होंने "कॉप्टिकों और काथलिकों के बीच दोस्ती के दिन" के रूप में स्थापित किया था।

दोनों अपनी आशाओं को व्यक्त करते हुए अपनी प्रस्तावना समाप्त करते हैं कि उनकी दो कलीसियाओं के बीच ख्रीस्त की प्रार्थना के जवाब में ख्रीस्तीय यात्रा फलदायी हो सकती है "ताकि वे सब एक हों।"

"भाईचारे का प्यार और दोस्ती जो हमारे कलीसियाओं को एकजुट करती है, तब तक बढ़ती रहे जब तक कि हम एक ही वेदी पर एक साथ समारोह मना सकें और एक ही प्याले से प्रभु को प्राप्त कर सकें, 'ताकि दुनिया विश्वास कर सके'!"

संत पापा फ्राँसिस और प्राधिधर्माध्यक्ष तावाद्रोस द्वितीय
संत पापा फ्राँसिस और प्राधिधर्माध्यक्ष तावाद्रोस द्वितीय

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 May 2023, 16:35