खोज

2023.05.17 संत पापा फ्राँसिस 2023.05.17 संत पापा फ्राँसिस  (Vatican Media)

संत पापा मानव बंधुत्व पर 'अकेला नहीं' अंतरराष्ट्रीय बैठक में भाग लेंगे

मानव बंधुत्व पर अंतर्राष्ट्रीय बैठक, जिसका शीर्षक "अकेला नहीं" (#notalone) है, 10 जून को संत पापा फ्राँसिस की उपस्थिति संत पेत्रुस प्रांगण के साथ-साथ दुनिया भर के आठ अन्य प्रांगणों में आयोजित की जाएगी।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 24 मई 2023 (वाटिकन न्यूज) : वाटिकन संस्थान फ्रातेल्ली तुत्ती ने मंगलवार 23 मई को घोषणा की कि संत पापा फ्राँसिस मानव बंधुत्व पर अंतर्राष्ट्रीय बैठक में भाग लेंगे, जिसका शीर्षक"अकेला नहीं" (#notalone) है, जो 10 जून को शाम 4:00 बजे संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण और दुनिया भर के आठ शहरों के चौकों में आयोजित किया जाएगा।

संत पापा फ्रांसिस के अलावा, 30 नोबेल पुरस्कार विजेता और दुनिया भर के हजारों युवा संत पेत्रुस प्रांगण में आयोजित सभा में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन वाटिकन संस्थान फ्रातेल्ली तुत्ती द्वारा संत पेत्रुस महागिरजाघर, समग्र मानव विकास को बढ़ावा देने के लिए गठित विभाग और संचार विभाग के सहयोग से किया गया है।

पहल का उद्देश्य

विश्वपत्र ‘फ्रातेल्ली तुत्ती’ से प्रेरित इस पहल में दुनिया भर के लोग शामिल होंगे। इसका उद्देश्य बंधुत्व और शांति की संस्कृति को बढ़ावा देना है और मानवीय गरिमा को नकारने वाले अकेलेपन और हाशिए पर काबू पाने की आशा में सुधार, संवाद और क्षमा के विकल्पों और प्रथाओं में व्यक्तिगत प्रतिबद्धता को प्रोत्साहित करना है।

इस कार्यक्रम में युवा लोगों का एक अंतरराष्ट्रीय समूह शामिल होगा, जो आयोजन के अंत में एक दूसरे का हाथ पकड़ेंगे और संत पेत्रुस प्रांगण के खंभों के भीतर एक विशाल आलिंगन में शामिल होंगे, जो कलीसिया के विश्वव्यापी आलिंगन का वास्तुशिल्प प्रतीक है।

इस कार्यक्रम में कलीसियाओं के प्रतिनिधि, लोकधर्मियों के कई संगठनों, परिवारों और संघों के कई प्रतिनिधि भी शामिल होंगे, साथ ही वे सभी जो आज समाज के हाशिये पर रहने के लिए मजबूर हैं: सबसे गरीब, बेघर प्रवासियों, हिंसा के शिकार और मानव तस्करी के शिकार लोग।

क्या उम्मीद करें

 10 जून के कार्यक्रम को दो क्षणों में विभाजित किया जाएगा: सुबह कुछ समूह एकता के अनुभवों को साझा करने के लिए मिलेंगे; इन अनुभवों को दोपहर में संक्षेप में बताया जाएगा।

नोबेल पुरस्कार विजेता - जो इस पहल में शामिल हो गए हैं - विज्ञान, संस्कृति, कानून और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रमुख लोगों के साथ मिलेंगे, ताकि मानव बंधुत्व के प्रति प्रतिबद्धता का आह्वान करते हुए एक दस्तावेज तैयार किया जा सके।

दस्तावेज़ को संत पेत्रुस प्रांगण में संत पापा फ्राँसिस और दुनिया के उन सभी लोगों को प्रस्तुत किया जाएगा जो सामाजिक मित्रता और बंधुत्व, न्याय और शांति के नए आदर्श का निर्माण करने के लिए बुलाए गए महसूस करते हैं। संत पेत्रुस प्रांगण में में दोपहर का कार्यक्रम शाम 4:00 बजे शुरू होगा और बिना पंजीकरण के सभी के लिए खुला रहेगा।

दोपहर 2 बजे से प्रांगण में प्रवेश शुरू हो जाएगा। 

बैठक का सीधा प्रसारण वाटिकन मीडिया पर टेलीविजन पर और स्ट्रीमिंग में, वेबसाइट पर और वाटिकन संस्थान फ्रातेल्ली तुत्ती के सभी चैनलों फेसबुक और यूट्यूब पर किया जाएगा।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 May 2023, 16:20