कॉप्टिक प्राधिधर्माध्यक्ष ने संत पेत्रुस प्रांगण में तीर्थयात्रियों को संबोधित किया
माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, बुधवार 10 मई 2023 (वाटिकन न्यूज) : वाटिकन के संत पेत्रुस महागिरजाघऱ के प्रांगण में बुधवारीय आम दर्शन समारोह में कॉप्टिक ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के प्रमुख प्राधिधर्माध्यक्ष तावाड्रोस द्वितीय, संत पापा फ्राँसिस दोनों ने तीर्थयात्रियों और विश्वासियों को संबोधित किया। यह पहली बार है जब अन्य कलीसिया के प्रमुख ने बुधवारीय आम दर्शन समारोह में एकत्रित भक्त समुदाय को संबोधित किया है।
तवाड्रोस का अभिवादन
प्राधिधर्माध्यक्ष तावाड्रोस ने कहा, "प्यारे भाई, संत पापा फ्राँसिस," "मसीह जी उठे हैं, वे सचमुच जी उठे हैं!"
कॉप्टिक ऑर्थोडॉक्स धर्मगुरु ने आज से दस साल पहले संत पेत्रुस महागिरजाघऱ के प्रांगण में अपनी अंतिम यात्रा को याद किया और कहा, "मैं इस जगह को देखता हूँ और मैं अपनी स्मृति में दस साल पहले वापस जाता हूँ, इसी तारीख को मुझे कॉप्टिक कलीसिया के प्रतिनिधिमंडल के साथ मेरा स्वागत करने हुए आपके प्रिय स्नेह की याद आती है।"
प्राधिधर्माध्यक्ष तावाड्रोस ने याद किया कि, उस अवसर पर, 10 मई 2013 को उन्होंने सुझाव दिया था कि उस तारीख को हर साल 'कॉप्टिक-काथलिक मैत्री दिवस' के रूप में मनाया जाना चाहिए। तब से उन्होंने और संत पापा फ्राँसिस ने हर साल 10 मई को फोन पर बात की है।
कॉप्टिक ऑर्थोडॉक्स धर्मगुरु ने 2017 में अपनी मिस्र यात्रा के लिए संत पापा फ्राँसिस को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि मिस्र में जहाँ उनकी कलीसिया है, वहीं प्राचीन ख्रीस्तीय जड़ें हैं और उसी भूमि में मठवाद का जन्म हुआ था।
उन्होंने कहा, "हमारी जड़ों और संबद्धताओं में अंतर के बावजूद, हम ख्रीस्त के प्रेम में एकजुट हैं जो हमारे भीतर रहते हैं और हमारे प्रेरितिक आचार्यों और संतों का समूह हमें घेरता और हमारा मार्गदर्शन करता है।"
संत पापा फ्राँसिस की प्रतिक्रिया
कॉप्टिक ऑर्थोडॉक्स धर्मगुरु के संबोधन के बाद संत पापा फ्राँसिस ने कहा, "बहुत खुशी के साथ मैं आज अलेक्जांड्रिया महाधर्मप्रांत और संत मारकुस परमधर्मपीठ के प्राधिधर्माध्यक्ष तावाड्रोस द्वितीय का अभिवादन करता हूँ।"
उन्होंने जारी रखा, "प्रिय मित्र और भाई तावाड्रोस," "मैं इस दोहरी वर्षगांठ पर मेरे निमंत्रण को स्वीकार करने के लिए धन्यवाद देता हूँ और मैं प्रार्थना करता हूँ कि पवित्र आत्मा का प्रकाश आपकी रोम यात्रा को रोशन करे।"
"कॉप्टिक ऑर्थोडॉक्स कलीसिया और काथलिक कलीसिया के बीच बढ़ती दोस्ती के प्रति आपकी प्रतिबद्धता के लिए मैं आपको दिल से धन्यवाद देता हूँ।"
एक पल के लिए अपनी तैयार की गई टिप्पणियों को एक तरफ रखते हुए, उन्होंने मज़ाक करते हुए प्राधिधर्माध्यक्ष तावाड्रोस की ओर देखा और कहा, "हालांकि हम हर साल फोन पर बात करते हैं, हम अच्छे भाई बने हुए हैं और हमने लड़ाई नहीं की है!"
संत पापा फ्राँसिस ने प्रांगण में एकत्रित कॉप्टिक धर्माध्यक्षों और विश्वासियों से बात करते हुए अपने संबोधन को समापन करते हुए कहा कि "आपके साथ, मैं सर्वशक्तिमान ईश्वर से विनती करता हूँ, कि, कॉप्टिक कलीसिया के संतों और शहीदों की मध्यस्थता से हम एकता में बढ़ते रहें।”
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here