खोज

सन्त पापा फ्राँसिस के साथ पोप तावाड्रोस, 11.05.2023 सन्त पापा फ्राँसिस के साथ पोप तावाड्रोस, 11.05.2023  (Vatican Media)

काथलिक सन्तों की सूची में शामिल होंगे 21 कॉप्टिक ऑरथॉडोक्स सन्त

सन्त पापा फ्राँसिस ने पोप तावाड्रोस द्वितीय के साथ घोषणा की कि 21 कॉप्टिक ऑर्थोडॉक्स शहीदों को, दोनों ख्रीस्तीय कलीसियाओं की आध्यात्मिक एकता के संकेत के रूप में, काथलिक कलीसिया की शहीद सूची में स्थान दिया जायेगा।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 12 मई 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्राँसिस ने पोप तावाड्रोस द्वितीय के साथ घोषणा की कि 21 कॉप्टिक ऑर्थोडॉक्स शहीदों को, दोनों ख्रीस्तीय कलीसियाओं  की आध्यात्मिक एकता के संकेत के रूप में, काथलिक कलीसिया की शहीद सूची में स्थान दिया जायेगा।

गुरुवार को वाटिकन में कॉप्टिक ऑर्थोडॉक्स पोप तवाड्रोस द्वितीय के साथ मुलाकात के अवसर पर सन्त पापा फ्रांसिस ने दोनों कलीसियाओं के बीच पूर्ण एकता की मंशा व्यक्त की। उन्होंने कहा, "कॉप्टिक शहीदों की प्रार्थना हमारी कलीसियाओं की मैत्री को बढ़ाने में मदद करना जारी रखे, ताकि हम एक ही वेदी पर उद्धारकर्ता येसु ख्रीस्त के शरीर और रक्त का समारोह एक साथ मना सकें।"

सन्त मारकुस की पवित्र प्राधिधर्माध्यक्षीय पीठ के आध्यात्मिक गुरु पोप तावाड्रोस द्वितीय ने पिछले तीन दिन रोम में संयुक्त ख्रीस्तशास्त्रीय घोषणा की 50 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए व्यतीत किये। यह संयुक्त घोषणा कॉप्टिक ऑर्थोडॉक्स कलीसिया तथा काथलिक कलीसिया के बीच संबंधों में एक मील का पत्थर है।

आध्यात्मिक एकता का संकेत

अपने संबोधन में, सन्त पापा फ्रांसिस ने कहा कि 21 कॉप्टिक ऑर्थोडॉक्स शहीदों को, "हमारी दो कलीसियाओं को एकजुट करनेवाली आध्यात्मिक एकता के संकेत के रूप में" रोमी मार्टिरोलॉजी में स्थान प्रदान किया जायेगा।  

इन 21 कॉप्टिक ख्रीस्तीयों को तथाकथित इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों द्वारा 2015 में लीबिया में मार डाला गया था। इनमें से 20 मिस्र के थे और 1 घाना के। इन ख्रीस्तीयों की हत्या के बाद उक्त आतंकवादी संगठन द्वारा प्रकाशित एक वीडियो में मरते वक्त इन शहीदों को प्रार्थना करते हुए दिखाया गया था।

कॉप्टिक ऑर्थोडॉक्स कलीसिया 15 फरवरी को इन शहीदों का स्मृति दिवस मनाती है। इसी दिन विश्वास के ख़ातिर इन्हें मार डाला गया था।

सन्त पापा फ्राँसिस के साथ मुलाकात के दौरान पोप तावाड्रोस ने उन्हें कॉप्टिक शहीदों का एक तबर्रुक अर्पित किया जिसके लिये हार्दिक आभार प्रकट करते हुए संत पापा फ्राँसिस ने कहा, "इन शहीदों को न केवल जल और आत्मा के साथ, बल्कि रक्त में भी बपतिस्मा दिया गया था, जो ख्रीस्त के सभी अनुयायियों के लिए एकता का बीज है।"

कॉप्टिक संतों से प्रार्थना

सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात के उपरान्त गुरुवार को पोप तावाड्रोस द्वितीय ने ख्रीस्तीय एकता को बढ़ावा देने के लिए गठित परमधर्मपीठीय विभाग में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि उक्त शहीदों के शवों को 2018 में खोदकर निकाला गया था और मिस्र लाया गया था। कॉप्टिक ऑरथोडोक्सल कलीसिया ने इन शहीदों के सम्मान में इनके गृहनगर एल-ऑर में एक आराधनालय का निर्माण किया है, जो अब एक तीर्थस्थल बन चुका है। उन्होंने काथलिकों से आग्रह किया कि वे भी इन शहीदों से मध्यस्थता की प्रार्थना करें।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 May 2023, 11:40