खोज

पोंटिफिकल विज्ञान अकादमी के सम्मेलन में संत पापा फ्राँसिस पोंटिफिकल विज्ञान अकादमी के सम्मेलन में संत पापा फ्राँसिस  (ANSA)

युद्ध के समय भोजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए, संत पापा

पोंटिफिकल विज्ञान अकादमी द्वारा प्रायोजित "खाद्य और मानवीय संकट: उनकी रोकथाम और न्यूनीकरण के लिए विज्ञान और नीतियां" सम्मेलन में भाग लेने वालों को प्रोत्साहित करते हुए, संत पापा फ्राँसिस ने विशेष रूप से यूक्रेन में युद्ध और युद्ध के दौरान भोजन तक पहुँच की गारंटी के लिए वैश्विक प्रयासों की मांग की है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 10 मई 2023 (वाटिकन न्यूज) : स्वस्थ भोजन और पर्याप्त भोजन तक पहुंच की कमी वाले हमारे कई भाइयों और बहनों की पीड़ा को दूर करना और युद्ध और कष्टों को दूर करने के लिए, विशेष रूप से यूक्रेन में युद्ध, जरूरतमंद लोगों तक भोजन की पहुंच को सुनिश्चित करना एक दबावपूर्ण चुनौती है।

इस अवलोकन के साथ, संत पापा फ्राँसिस ने पोंटिफिकल विज्ञान अकादमी द्वारा प्रायोजित "खाद्य और मानवीय संकट: विज्ञान और उनकी रोकथाम और न्यूनीकरण के लिए नीतियां" सम्मेलन में प्रतिभागियों के प्रयासों को प्रोत्साहित किया। वाटिकन उद्यान में स्थित अकादमी के मुख्यालय, कासिना पियो IV में बुधवार को दो दिवसीय सम्मेलन का समापन हुआ।

यूक्रेन में युद्ध

अपनी टिप्पणी में, संत पापा ने सम्मेलन के महत्व पर, इसके अकादमिक चर्चा के लिए इसकी समयबद्धता पर जोर दिया। इसके दूरदर्शी नेतृत्व और व्यावहारिक नीतियों का आह्वान किया, ताकि हमारे कई भाइयों और बहनों की पीड़ा को दूर किया जा सके, जिनके पास स्वस्थ भोजन और पर्याप्त भोजन तक पहुंच की कमी है।"

संत पापा ने कहा, "यह अविलम्ब चुनौती है, क्योंकि प्राय: प्राकृतिक आपदाओं के साथ-साथ सशस्त्र संघर्ष द्वारा चिह्नित सभी स्थितियों विशेष रूप से यूक्रेन में युद्ध, राजनीतिक या आर्थिक भ्रष्टाचार और पृथ्वी का शोषण, हमारे आम घर, उत्पादन, कृषि प्रणालियों के लचीलेपन को कमजोर करता है और पूरी आबादी की पोषण आपूर्ति को खतरनाक रूप से खतरे में डालता है।”

भाईचारे की एकजुटता में गिरावट

संत पापा ने कहा कि  कोविद -19 महामारी के लंबे समय तक चलने वाले प्रभावों से विभिन्न संकट उत्पन्न हुए हैं, जबकि "हम भाईचारे की एकजुटता में गिरावट देखते हैं, अन्य बातों के अलावा, कुछ मौजूदा आर्थिक मॉडल स्वार्थी माँगों में निहित है।"

उन्होंने कहा, “इस परिप्रेक्ष्य में, हमें और अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है कि सब कुछ निकटता से जुड़ा हुआ है और यह महसूस करना है कि एक संकट पिछली गलतियों से सीखने का अवसर भी बन सकता है। संत पापा ने आशा व्यक्त की कि उनका सम्मेलन "हम सभी को वर्तमान में सामना कर रहे संकटों से बेहतर उभरने में मदद करेगा," न केवल तकनीकी समाधानों पर ध्यान केंद्रित करके, बल्कि "सबसे ऊपर सार्वभौमिक एकजुटता का दृष्टिकोण विकसित करना आवश्यक है, जो बंधुत्व, प्रेम और आपसी समझ पर आधारित हो।"

कलीसिया का समर्थन

संत पापा ने कहा, कलीसिया लगातार येसु के संदेश की घोषणा करती हैः ईश्वर और पड़ोसी के प्रति प्रेम को हमारे भाइयों और बहनों के साथ साझा करना मौलिक है।

उन्होंने कहा, "कलीसिया पूरे दिल से आपके प्रयासों का समर्थन और प्रोत्साहन करती है, उन सभी के साथ जो न केवल दूसरों को खिलाने या संकटों का जवाब देने के लिए काम कर रहे हैं, बल्कि एक अभिन्न मानव विकास, लोगों के बीच न्याय और अंतर्राष्ट्रीय एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए भी काम कर रहे हैं, इस प्रकार समाज के सामान्य भलाई को मजबूत करते हैं।"

संत पापा ने पोंटिफिकल विज्ञान अकादमी के सहयोग में उनकी बहुमूल्य सेवा के लिए आभार व्यक्त किया और उन्हें अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया कि उनका काम "भोजन और अन्य मानवीय संकटों के परिणामस्वरूप होने वाली कई समस्याओं को दूर करने में मदद करेगा।"

संत पापा फ्राँसिस ने उपस्थित लोगों पर सर्वशक्तिमान ईश्वर के प्रचुर आशीर्वाद का आह्वान किया और अपने लिए भी प्रार्थना करने को कहा।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 May 2023, 16:14