खोज

2023.05.24 संत पापा फ्राँसिस इटली में कार्यरत चीनी पुरोहितों के साथ 2023.05.24 संत पापा फ्राँसिस इटली में कार्यरत चीनी पुरोहितों के साथ  (VATICAN MEDIA Divisione Foto)

संत पापा की निकटता चीनी काथलिक पुरोहितों और विश्वासियों के लिए, जो पीड़ित हैं

आम दर्शन समारोह के अंत में संत पापा फ्राँसिस ने चीन में काथलिक कलीसिया के लिए प्रार्थना के विश्व दिवस को याद किया, जो कि ख्रीस्तियों की सहायिका माता मरियम के पर्व के साथ मेल खाता है, जिसे शंघाई में शेशान के तीर्थालय में सम्मानित किया जाता है। संत पापा ने एशियाई देश के विश्वासियों के साथ निकटता और आशा व्यक्त की कि सुसमाचार को "पूर्णता और स्वतंत्रता" में घोषित किया जा सके। संत पापा ने पस्त यूक्रेन के लिए प्रार्थना की।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 24 मई 2023 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने बुधवारीय आम दर्शन समारोह के दौरान ईतावली तीर्थयात्रियों और विश्वासियों का अभिवादन किया और कहा, “आज चीन में काथलिक कलीसिया के लिए विश्व प्रार्थना दिवस है। यह ख्रीस्तियों की सहायिका धन्य कंवारी मरियम के पर्व से मेल खाता है, शंघाई में शेशान की माता मरियम के तीर्थालय में उनका आदर-सम्मान एवं आह्वान किया जाता है। इस अवसर पर, मैं चीन में अपने भाइयों और बहनों को याद करना और उनके साथ निकटता व्यक्त करना चाहता हूँ, उनकी खुशियों और आशाओं को साझा करना चाहता हूँ।”

इसके बाद संत पापा ने विशेष रुप से उन सभी को संबोधित किया जो पीड़ित हैं, पुरोहित और विश्वासीगण, ताकि विश्वव्यापी कलीसिया की सहभागिता और एकजुटता में वे सांत्वना और प्रोत्साहन का अनुभव कर सकें। अंत में संत पापा ने सभी विश्वासियों को ईश्वर से प्रार्थना करने के लिए आमंत्रित किया, ताकि क्रूस पर चढ़ाए गए और पुनर्जीवित ख्रीस्त के सुसमाचार की पूर्णता, सुंदरता और स्वतंत्रता में घोषणा की जा सके, जो काथलिक कलीसिया और पूरे चीनी समाज की भलाई के लिए फलदायी हो।

संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें ने 2007 में चीन में कलीसिया के लिए विश्व प्रार्थना दिवस की स्थापना की, जो ख्रीस्तियों की सहायिका माता मरियम के पर्व पर प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, शंघाई में शेशान की माता मरियम के तीर्थालय में उन्हें सम्मानित और आह्वान किया जाता है।

इसके बाद संत पापा ने याद दिलाया कि आज ख्रीस्तियों की सहायिका उपाधि से सम्मानित माता मरियम का पर्व है। संत पापा ने युवाओं से कहा, “माता मरियम मसीह के प्रति आपकी निष्ठा को मजबूत करने के लिए आपकी मदद करे।” इसके बाद संत पापा ने माता मरियम से बुजुर्गों और बीमार लोगों के लिए आराम और शांति पाने के लिए प्रार्थना की। प्रेम की आज्ञा को दैनिक जीवन में अनुवाद करने के लिए माता मरिया नव वर-वधूओं को प्रोत्साहित करे।

पीड़ित यूक्रेन के लिए प्रार्थना

संत पापा फ्राँसिस पीड़ित यूक्रेन को याद करना और प्रार्थना की मांग करना कभी नहीं भूलते। आज अपना अभिवादन समाप्त करते हुए संत पापा ने कहा, “हर कोई पीड़ित यूक्रेन से दुखी है वहां बहुत पीड़ा है, आइए, हम उन्हें न भूलें। आइए, आज हम ख्रीस्तियों की सहायिका माता मरियम से प्रार्थना करें कि वे यूक्रेनी लोगों के करीब रहें।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 May 2023, 15:53