खोज

ग्रेटर मैनचेस्टर के अंतरधार्मिक नेताओं से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस ग्रेटर मैनचेस्टर के अंतरधार्मिक नेताओं से मुलाकात करते संत पापा फ्राँसिस  (ANSA)

अंतरधार्मिक नेताओं से पोप, सामाजिक और पर्यावरणीय संकट एक है

संत पापा फ्राँसिस ने ग्रेटर मैनचेस्टर के अंतरधार्मिक नेताओं से मुलाकात में, पर्यावरण की रक्षा की तत्काल आवश्यकता के बारे में जागरूकता बढ़ाने और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को दूर करने के लिए ठोस रूप से काम करने के उनके प्रयासों की सराहना की है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 20 अप्रैल 23 (रेई) : "ग्रेटर मैनचेस्टर से अंतरधार्मिक नेताओं" के प्रतिनिधिमंडल ने बृहस्पतिवार को वाटिकन में संत पापा फ्राँसिस से मुलाकात की।

इस अवसर पर, अपने सम्बोधन में संत पापा ने पर्यावरण की रक्षा एवं जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने हेतु जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर उनके ठोस कार्यों की याद की।

संत पापा ने कहा, “आपका एकजुट साक्ष्य अत्यन्त सुन्दर है, चूँकि आपके शहर का इतिहास औद्योगिक क्रांति से निकटता से जुड़ा है, जो इसकी विशाल तकनीकी और आर्थिक प्रगति की विरासत के साथ-साथ मानव और प्राकृतिक पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव डालता है।”

उन्होंने कहा कि वास्तव में, यह स्पष्ट हो गया है कि ईश्वर के उपहार, सृष्टि की रक्षा के लिए हमारी वर्तमान प्रतिबद्धता, एक विस्तृत पारिस्थितिकी को बढ़ावा देने के प्रयास का हिस्सा होना चाहिए जो प्रत्येक मानव व्यक्ति की गरिमा और मूल्य को सम्मान देती है और गरीबों के जीवन पर पर्यावरणीय गिरावट के दुखद प्रभावों को स्वीकार करती है। हमें एक शब्द में यह स्वीकार करने की आवश्यकता है कि हमारे समय का पर्यावरण और सामाजिक संकट दो अलग-अलग संकट नहीं, बल्कि एक ही है।

मानव प्रतिष्ठा की रक्षा करना, उसे सम्मान देना

संत पापा ने इस संकट से उबरने के लिए नया और दूरदर्शी आर्थिक मॉडल अपनाने की आवश्यकता बतलायी, साथ ही कहा कि वर्तमान उपभोक्तावाद और वैश्वीकृत उदासीनता से उत्पन्न कचरे की "फेंकने" की संस्कृति को दूर करने के लिए एक दृढ़ संकल्प की आवश्यकता है जो सार्वजनिक भलाई के आलोक में मानवीय और सामाजिक समस्याओं को दूर करने के प्रयासों को बाधित करता है।

रक्षा करने का कर्तव्य

संत पापा ने कहा कि उनका कार्य "ईश्वर प्रदत्त उपहार के रूप में पर्यावरण की रक्षा के लिए हमारे आंतरिक रूप से नैतिक और धार्मिक आयाम के साक्ष्य के कारण विशिष्ट है" जो हमें एक जिम्मेदार प्रबंधन के लिए बुला रहा है।”

उन्होंने कहा कि अपने समुदायों के भीतर, और अपनी विभिन्न परंपराओं के ज्ञान द्वारा निर्देशित, "आप हमारे समाज के भविष्य के लिए प्रकृति के सम्मान, संयम, मानवीय एकजुटता और चिंता के मूल्यों पर आधारित एक बहुत ही आवश्यक "पारिस्थितिक बदलाव" में योगदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।"

रक्षा करने की जिम्मेदारी

उन्होंने कहा, इस योगदान का एक अनिवार्य पहलू है विश्वास के पुरुषों और महिलाओं के रूप में "युवाओं के दिल और दिमाग को विकसित करने की प्रतिबद्धता एवं "पाठ्यक्रम में बदलाव और दूरदर्शी नीतियों के लिए उनकी मांग का समर्थन करना जिनका लक्ष्य एक सतत और अभिन्न मानव विकास है।"

संत पापा ने उन्हें मित्र पुकारते हुए, उनके काम और उनके इरादों के लिए अपनी प्रार्थनापूर्ण शुभकामनाओं का आश्वासन देते हुए अपना वक्तव्य समाप्त किया।

उन्होंने आशीर्वाद देते हुए कहा, "आप सभी पर, मैं सौहार्दपूर्वक ज्ञान, शक्ति और शांति के दिव्य आशीर्वाद का आह्वान करता हूँ और मैं आपसे अपनी प्रार्थनाओं में मुझे याद रखने का आग्रह करता हूँ।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 April 2023, 16:55