खोज

हंगरी में संत पापा हंगरी में संत पापा   (AFP or licensors)

संत पापाः कृतज्ञता के भाव और शांति की अपील

संत पापा फ्रांसिस ने स्वर्गीय रानी प्रार्थना के पूर्व सभी हंगरीवासियों के प्रति अपने हृदय के उद्गार प्रकट किये।

दिलीप संजय एक्का-वाटिकन सिटी

बुडापेस्ट, रविवार, 30 अप्रैल 2023 (रेई) संत पापा फ्रांसिस ने बुडापेस्ट के कोसूथ लाहोस प्रांगण में यूखारिस्तीय बलिदान समाप्ति के पूर्व हंगरीवासियों के अतिथ्य सत्कार हेतु कृतज्ञता के भाव प्रकट किये तथा यूरोपीय महाद्वीप में, विशेषकर यूक्रेन में शांति हेतु प्रार्थना करते हुए स्वर्यीग रानी प्रार्थना का पाठ किया।

उन्होंने कार्डिनल एर्दों के वचनों के लिए धन्यवाद देते हुए देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सभी अधिकारियों के प्रति कृतज्ञता के भाव प्रकट किये। संत पापा ने हंगरी को लोगों के माता मरियम को हाथों सुपुर्द करते हुए कहा, “मैं इस महान शहर और प्रसिद्ध देश से पूरे यूरोपीय महाद्वीप को उनके हृदय में अर्पित करता हूँ, जो इन दिनों मेरे दिलो-दिमाग में हैं, खास कर शांति की चाह।”

संत पापा फ्राँसिस ने विशेष रूप से “संकटग्रस्त यूक्रेनी लोगों और रूसी लोगों के लिए प्रार्थना की। “तू, जो शांति की रानी है, लोगों और देश के नेताओं के हृदयों में शांति स्थापना की चाह उत्पन्न कर और युवा पीढ़ी को आशा का भविष्य प्रदान कर, न कि युद्ध, युद्ध भरा भविष्य कब्र नहीं, उन्हें भाई-बहनों की दुनिया दे न कि दीवारों और बाधा का संसार।”

यूरोप की कलीसिया के लिए प्रार्थना

संत पापा ने यह भी याद किया कि किस तरह कुँवारी मरियम प्रारंभिक ख्रीस्तीय समुदाय को शुरू से ही एक साथ चलने और प्रार्थना के माध्यम चेलों से जुड़े रहने में मदद करती है।  

उन्होंने अपनी आशा व्यक्त की कि यूरोप की कलीसिया “प्रार्थना के द्वारा अपने में शक्ति, नई विनम्रता और आज्ञाकारिता की शक्ति प्राप्त कर सकती है, और साक्ष्य तथा आनंदपूर्ण उद्घोषणा का एक उदाहरण बन सकती है।”

कृतज्ञता के भाव

संत पापा फ्राँसिस ने हंगरी के सरकारी अधिकारियों और सभी हंगरीवासियों को उनके स्वागत हेतु धन्यवाद अदा करते हुए कहा “इन दिनों में मुझे जो स्नेह मिला है, उसके लिए धन्यवाद दिया।” उन्होंने विशेष रूप से उन लोगों को धन्यवाद दिया जो उनकी तीन दिवसीय प्रेरितिक यात्रा के दौरान उनसे मिलने के लिए दूर-दूर से आए थे।

“मैं विशेष रुप से बुजूर्गों और बीमारों की याद करता हूँ, जो यहां उपस्थित नहीं हो सके, वे जो अकेले हैं तथा वे जिन्होंने अपने जीवन में आशा और विश्वास को खो दिया है, मैं आप के निकट हूँ और आप के लिए प्रार्थना करते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान करता हूँ।”

ख्रीस्त एकता सुसमाचार में

अपने कृतज्ञता के वचनों की अभिव्यक्ति उपरांत संत पापा ने ख्रीस्तियों से हमेशा एक दूसरे का समर्थन करने का आग्रह किया, क्योंकि हम सभी “सुसमाचार द्वारा एकजुट” हैं। उन्होंने कहा, "यह सीमाएं का अलग-अलग सीमाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करना अपने में अच्छी बात है।”  लेकिन ख्रीस्तीयो के रुप में करूणा को अपने लिए संपर्क बिन्दु के रुप में देखना हमें एकजुट करता है, न कि ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक अंतर जो हमें विभाजित करते हैं।” अंत में संत पापा फ्रांसिस ने हंगरी के लोगों को अपने चारों ओर ख्रीस्त की खुशी बांटें का आहृवान किया। 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

30 April 2023, 14:27