खोज

संत पापा यूक्रेनी और रूसी सैनिकों की माताओं के लिए प्रार्थना करते हैं संत पापा यूक्रेनी और रूसी सैनिकों की माताओं के लिए प्रार्थना करते हैं  (ANSA)

संत पापा ने युद्ध पीड़ितों के लिए प्रार्थना करने की अपील की

बुधवार को आम दर्शन समारोह के दौरान, संत पापा फ्राँसिस ने विकास और शांति के लिए अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस को याद किया और सभी युद्धों के निर्दोष पीड़ितों एवं यूक्रेन में मारे गए यूक्रेनी और रूसी सैनिकों की माताओं के लिए प्रार्थना करने का आह्वान किया।

वाटिकन सिटी, बुधवार 5 अप्रैल 2023 (वाटिकन न्यूज) : बुधवार 5 अप्रैल को अपने साप्ताहिक आम दर्शन समारोह के समापन पर, संत पापा फ्राँसिस ने विकास और शांति के लिए अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस (आईडीएसडीपी) को याद किया, जो प्रतिवर्ष 6 अप्रैल को मनाया जाता है।

इस दिन की स्थापना 2013 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा शिक्षा, मानव विकास, स्वस्थ जीवन शैली और एक शांतिपूर्ण दुनिया में खेल और शारीरिक गतिविधि के योगदान का समारोह मनाने के लिए की गई थी।

लोगों और ग्रह के लिए अंक बनाना

इस वर्ष के आयोजन के लिए चुनी गई थीम "स्कोरिंग फॉर पीपुल एंड द प्लैनेट" (लोगों और ग्रह के लिए अंक बनाना) है जो सतत विकास और शांति पर खेल के सकारात्मक प्रभाव और प्रभाव को उजागर करती है।

संत पेत्रुस प्रांगण में एकत्रित इतालवी तीर्थयात्रियों को अपने अभिवादन में, संत पापा ने आशा व्यक्त की कि इस वर्ष के आयोजन के लिए चुनी गई थीम एकजुटता के प्रति प्रतिबद्धता को गहरा करने और दुनिया में "दोस्ती और भ्रातृत्व साझा करने के दृष्टिकोण" को बढ़ावा देने में मदद करेगी।

युद्ध में मारे गए यूक्रेनी और रुसी सैनिकों की माताओं के लिए प्रार्थना

जैसा कि कलीसिया पवित्र सप्ताह मनाती है, संत पापा फ्राँसिस ने युद्ध अपराधों के पीड़ितों को याद करते हुए विश्वासियों को उनके लिए "ईश्वर से प्रार्थना करने को कहा ताकि सभी के हृदय परिवर्तित हो सकें।" उन्होंने चल रहे यूक्रेन युद्ध में मारे गए यूक्रेनी और रूसी सैनिकों की माताओं के लिए प्रार्थना करने के लिए भी आमंत्रित किया।

संत पापा ने कहा, " क्रूस के सामने खड़ी हमारी माता मरिया को देखते हुए मेरे विचार युद्ध में मारे गए यूक्रेनी और रूसी सैनिकों की माताओं माताओं के पास जाते हैं: वे मृत बच्चों की माताएँ हैं। आइए, हम इन माताओं के लिए प्रार्थना करें।


संत पापा ने अरबी भाषी तीर्थयात्रियों को अपने संबोधन में युद्धों के निर्दोष पीड़ितों को भी याद किया और कहा, "जैसा कि पास्का महोत्सव निकट आ रहा है, हम अपने मन और हृदय में बीमारों, हाशिए के गरीब लोगों के कष्टों को रखें, साथ ही युद्धों के निर्दोष पीड़ितों को भी याद रखें ताकि ख्रीस्त अपने पुनरुत्थान द्वारा सभी को शांति, सांत्वना और आशीर्वाद प्रदान कर सकें।  प्रभु उन सभी को आशीर्वाद दें और उन्हें सभी नुकसान से बचाएं।

आम दर्शन समारोह को समाप्त करते हुए संत पापा फ्राँसिस ने फिर से "शहीद यूक्रेन" के लिए प्रार्थना करने का आह्वान किया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 April 2023, 16:30