खोज

पास्का रविवार को संत पेत्रुस प्रांगण में संत पापा फ्राँसिस पास्का रविवार को संत पेत्रुस प्रांगण में संत पापा फ्राँसिस  (ANSA)

संत पापा फ्राँसिस ने पास्का रविवार मिस्सा महोत्सव की अध्यक्षता की

काथलिक कलीसिया पूजन-विधि वर्ष का सबसे खुशी का दिन मनाती है, संत पापा फ्राँसिस मसीह के पुनरुत्थान को चिह्नित करने के लिए संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में पास्का रविवार को पवित्र ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता की।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 10 अप्रैल 2023 (वाटिकन न्यूज) : पास्का रविवार की सुबह 45,000 से अधिक तीर्थयात्रियों और विश्वासियों ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण को भर दिया। काथलिक विश्वासी नीदरलैंड के हजारों फूलों से जुड़े हुए थे, जिन्होंने वाटिकन महागिरजाघर तक जाने वाले सीढ़ियों को सजाया और 1985 में शुरू हुई एक वार्षिक परंपरा को जारी रखा।

संत पापा फ्राँसिस ने प्रभु के पुनरुत्थान के महापर्व पर ख्रीस्तयाग की अध्यक्षता की, जिसे ईस्टर रविवार या पास्का रविवार के रूप में जाना जाता है।

पवित्र मिस्सा में संत पापा फ्राँसिस
पवित्र मिस्सा में संत पापा फ्राँसिस

मौत हार गई

संत पापा ने रविवार की सुबह ख्रीस्तयाग में प्रवचन नहीं दिया, क्योंकि उन्होंने शनिवार रात को पास्का जागरण मिस्सा में प्रवचन दे दिया था। अपने प्रवचन में संत पापा फ्राँसिस ने उस कब्र का दौरा करने वाली महिलाओं के आश्चर्य और खुशी पर विचार किया था जहां येसु को रखा गया था।

संत पापा ने कहा, जैसा कि महिलाएँ "भयभीत और आनंदित होकर कब्र से शीघ्रता से चली गईं और अपने शिष्यों को यह बताने के लिए दौड़ पड़ीं। उसी तरह पास्का सभी ख्रीस्तियों को प्रेरित करे कि वे "अपनी हार की भावना को पीछे छोड़ दें, कब्रों के पत्थर को हटा दें जिसमें हम अक्सर अपनी आशा को कैद करते हैं और  विश्वास के साथ भविष्य की ओर देखते हैं, क्योंकि मसीह जी उठे हैं और उन्होंने इतिहास की दिशा बदल दी है।” संत पापा फ्राँसिस ने कहा, हमारी नीरस दिनचर्या के बावजूद, हमें ईस्टर की शक्ति का उपयोग "उस क्षण की सुंदरता को पुनर्जीवित करने के लिए करना चाहिए, जब हमने महसूस किया कि वे जीवित हैं और हमने उसे अपने जीवन का प्रभु बना लिया है।"

पवित्र मिस्सा में संत पापा फ्राँसिस
पवित्र मिस्सा में संत पापा फ्राँसिस

दिवस त्रय का समापन

रविवार की सुबह पास्का मिस्सा समरोह के साथ  संत पापा फ्राँसिस ने पवित्र सप्ताह का दिवस त्रय को समाप्त किया।

ब्रोंकाइटिस के इलाज के लिए अस्पताल में तीन रातें बिताने और 1 अप्रैल को ही छुट्टी मिलने के बावजूद, संत पापा फ्राँसिस ने नियमित रुप से लगभग हर सार्वजनिक कार्यक्रम की अध्यक्षता की है। वे पवित्र शुक्रवार की रात को रोम स्थित कोलोसेयुम में क्रूस मार्ग धर्मविधि का संचालन नहीं कर पाये लेकिन अपने आवास सांता मार्था से ऑनलाइन इस धर्म विधि में भाग लिया। वाटिकन प्रेस कार्यालय ने घोषणा की थी कि कड़ाके की ठंड के कारण संत पापा कोलोसेयुम में क्रूस मार्ग धर्मविधि में उपस्थित नहीं होंगे।

9 अप्रैल पास्का रविवार का मिस्सा समारोह

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

10 April 2023, 14:50