खोज

2023.04.17आशीर्वचन समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ संत पापा फ्राँसिस 2023.04.17आशीर्वचन समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ संत पापा फ्राँसिस  (Vatican Media)

संत पापा: आशीर्वचन समुदाय का करिश्मा एक उपहार है

आशीर्वचन समुदाय की पचासवीं वर्षगांठ पर, संत पापा फ्राँसिस ने पेंतेकोस्त के अनुभव और आशीर्वचन समुदाय के करिश्मे के परलोक संबंधी आयाम पर प्रकाश डाला।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 17 अप्रैल 2023 (वाटिकन न्यूज, रेई) : संत पापा फ्राँसिस ने वाटिकन के परमाध्यक्षों के भवन में आशीर्वचन समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की जो अपने समुदाय की स्थापना के 50वीं वर्षगांठ पर रोम की तीर्थयात्रा कर रहे हैं।

कई पुनर्गठन के बाद, काथलिक करिश्माई नवीकरण से बाहर निकले समूह को 2020 में वाटिकन में समर्पित जीवन के लिए बने धर्मसंध द्वारा "धर्मप्रांतीय अधिकार के तहत समर्पित जीवन का एक कलीसियाई परिवार" के रूप में मान्यता दी गई थी। यह इस तरह का पहला समुदाय है।

कलीसिया और दुनिया के लिए एक उपहार

संत पापा ने इस अवसर पर उन्हें बधाई दिया और कहा कि काथलिक करिश्माई नवीकरण की प्रेरणा से पैदा हुआ, उनका करिश्मा कलीसिया और दुनिया के लिए एक मूल्यवान उपहार है। पेंतेकोस्त अनुभव और परलोक संबंधी आयाम शुरु से ही इसके केंद्र में रहे हैं। यह अभी भी आवेग के साथ फैल रहा है और आत्मा में जीवन के माध्यम से खुद को प्रकट करता है।

संत पापा ने कहा, परलोक आयाम आराधना धर्मविधि, गीत और भाईचारे के जीवन की सुंदरता को स्तुति के माध्यम से संभव बनाता है, कि ईश्वर का राज्य पहले से ही हमारे बीच मौजूद है। पेन्तेकोस्त का अनुभव आपके आत्मिक जीवन का केंद्र है। यह ईश्वर के साथ मिलन की निरंतर खोज में व्यक्त किया गया है, जो कार्मेलाइट आध्यात्मिकता के अनुसार प्रार्थना के जीवन में, पवित्र संस्कार की आराधना और दैनिक यूखरिस्तीय समारोह में ठोस रूप लेता है।

व्यापक और विविध प्रेरितिक कार्य

संत पापा ने कहा कि उनका प्रेरिताई कार्य बहुत विशाल और विविध है। उनके समुदाय की धर्मविधि बहुत से लोगों को आकर्षित करती है और आध्यात्मिक साधना के समय वे व्यक्तिगत या समूहों में दूसरों के साथ अपना अनुभव साझा करते है। इसके अलावा, फ्रांस, हंगरी, इटली और आइवरी कोस्ट के कुछ तीर्थालयों और पल्लियों में पुरोहितों की सेवा और उपस्थिति साक्ष्य का एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है।

संत पापा ने विशेष रूप से, बर्बादी की संस्कृति से प्रदूषित समाज में सबसे नाजुक और हाशिए पर रहने वाले लोगों की सेवा हेतु उनकी प्रतिबद्धता के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।। संत पापा ने कहा, “यह जानकर अच्छा लगा कि पश्चिम में स्थित अधिकांश घरों में आपने कठिनाई में पड़े लोगों के लिए सेवा केंद्र स्थापित किए हैं और यह सेवा जेलों तक भी विस्तार किया है। यह महत्वपूर्ण है कि जो लोग पीड़ित हैं और अकेले महसूस करते हैं उन्हें ऐसी जगह मिल सकती है जहां उनका स्वागत किया जा सके और उनकी बात सुनी जा सके और आप उदारतापूर्वक अपना योगदान दे रहे हैं।”

'आपकी गवाही एक प्रेरणा है'

संत पापा ने कहा, "आपकी गवाही कई लोगों के लिए प्रेरणा है, इसलिए मैं आपको आगे बढ़ने और अपने मिशन में जोश और बिना किसी डर के लगे रहने, आनंद और आशा के साथ विश्वास की गवाही देने और पवित्र आत्मा के मार्गदर्शन के लिए हमेशा खुला और आज्ञाकारी रहने के लिए आमंत्रित करता हूँ: वे कलीसिया के जीवन और सुसमाचार प्रचार के नायक हैं। मैं आपको प्रोत्साहित करता हूँ कि आप युवा पीढ़ी के निर्माण और अंतर्धार्मिक संवाद के लिए खासकर हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों के साथ संवाद में प्रतिबद्ध रहें।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 April 2023, 15:26