खोज

स्पानिश काथलिक फाउंडेशन "माद्रे डे ला एस्पेरांज़ा डे तालावेरा डे ला रीना" के सदस्यों के साथ संत पापा फ्राँसिस स्पानिश काथलिक फाउंडेशन "माद्रे डे ला एस्पेरांज़ा डे तालावेरा डे ला रीना" के सदस्यों के साथ संत पापा फ्राँसिस  (ANSA)

संत पापाः जीवन के क्रूस मार्ग में कोई भी अकेला नहीं चल सकता

संत पापा फ्राँसिस ने टोलेडो के स्पानिश काथलिक फाउंडेशन "माद्रे डे ला एस्पेरांज़ा डे तालावेरा डे ला रीना" द्वारा समर्थित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें दिव्य करुणा के मिशनरी बने रहने के लिए प्रोत्साहित किया, जो पचास वर्षों से बौद्धिक अक्षमताओं वाले व्यक्तियों को समाज में शामिल करने के लिए सहायता कर रहे हैं।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 15 अप्रैल 2023 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 15 अप्रैल को वाटिकन के संत क्लेमेंटीन सभागार में "माद्रे दे ला एस्पेरांज़ा दे तालावेरा दे ला रीना" फाउंडेशन (टोलेडो) के सदस्यों से मुलाकात की जो अपने संस्थान की स्थापना के पचासवीं वर्षगांठ पर पास्का अठवारे में रोम की तीर्थयात्रा पर है। संत पापा ने दिव्य करुणा रविवार के पहले उसे मिलने की खुशी जाहिर की, साथ ही उन्होंने इस बात को गौर किया कि वे एक साथ काम कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं। टीम वर्क यह सुनिश्चित करने में सक्षम है कि हर किसी की अलग-अलग क्षमताएं एक अंतिम परिणाम में अभिसिंचित होती हैं जो सभी के लिए होती हैं।

"जीवन की यात्रा" क्रूस के मार्ग के समान है

संत पापा ने कहा कि उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि वे प्रति वर्ष क्रूस का रास्ता धर्मविधि का संचालन करते हैं। वे मिलजुल कर इसकी तैयारी करते हैं और शहरों की गलियों और रास्तों में वे क्रूस मार्ग की धर्मविधि का गानों और प्रार्थनाओं द्वारा संचालन कर लोगों को येसु के दुखभोग पर मनन चिंतन और प्रार्थना करने में मदद करते हैं। इस तरह वे अपने तरीके से क्रूसित येसु के दयामय प्रेम का साक्ष्य देते हैं, भले ही उन्हें इसका एहसास न हो।"

संत पापा ने कहा, “आप में से कुछ कलाकार हैं, वे असली कलाकृतियाँ बनाते हैं, जो बाद में बिक जाती हैं। यह जीविकोपार्जन करने का एक महत्वपूर्ण साधन है। लेकिन मेरा मानना है कि आपके काम का लाभ उन लोगों के लिए और भी अधिक है, जो इन छोटी-छोटी वस्तुओं को खरीदते हैं और उपहार के रूप में दूसरों को देते हैं। कलाकृतियाँ बनाने के लिए वे एकसाथ टीम में काम करते हैं कुछ बड़े धैर्य के साथ सिखाते हैं,  प्रत्येक व्यक्ति अपनी क्षमता अनुसार अपना योगदान देता है और टीमवर्क के अंत में खूबसूरत आकृतियाँ बनकर सामने आती हैं जिनमें उनका स्नेह भरा रहता है।

येसु के साथ हाथ बंधे नहीं हैं, अच्छे काम कर सकते हैं

संत पापा ने गौर किया कि उनके द्वारा बनाये गये क्रूस मार्ग के तस्वीर में येसु एक कैदी हैं और उसके हाथ बंधे हुए हैं। संत पापा ने कहा कि हमारे कई भाई बहनें जो हमारी बगल में हैं वे दूसरों की तरह काम करने में सक्षम महसूस नहीं करते हैं और मानते हैं कि उनके हाथ बंधे हुए हैं। लेकिन यह सच नहीं है, येसु के साथ मिलकर हम बहुत से अच्छे काम कर सकते हैं। इस तरह आप येसु के हाथ हैं, जब आप एक साथ काम करते हैं। आप उसके पैर भी हैं, उसकी आवाज, उसका दिल भी हैं, जब आप दूसरों के साथ उससे मिलने की खुशी साझा करने के लिए बाहर जाते हैं। संत पापा ने उनके माता-पिताओं,  भाइयों, शिक्षकों, पुरोहितों और उन सभी के लिए ईश्वर को धन्यवाद दिया जो उन्हें प्रेम करते सोर समर्थन देते हैं।

संत पापा ने कहा कि उनके द्वारा बनाया गया रंगीन कशीदाकारी क्रूस, उन्हें पुनरुत्थान के सपने देखने के लिए आमंत्रित करता है। येसु हमें स्वर्ग का रास्ता दिखाने के लिए दुनिया में आये, हमारे लिए स्वर्ग का दरवाजा खोल दिये। येसु के पुनरुत्थान का महोत्सव हम महान आनंद के साथ मनाते हैं और क्रूस की काशीदाकारी रंग, कला, धैर्य और आशा से भरा एक सुंदर काम है, जो हमें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करता है।

एक साथ काम करना

संत पापा ने कहा कि वे अगले पचास वर्षों के लिए वे एकजुट होकर काम करने का संकल्प लें और प्रभु को धन्यवाद दें कि येसु ने उन्हें इस महान मिशन के लिए चुना है।

अंत में संत पापा ने अपने लिए प्रार्थना करने मांग करते हुए उन्हें आशा की माता के सिपुर्द किया और अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 April 2023, 15:25