खोज

ऑलम्पिक खेल ऑलम्पिक खेल 

पोप : 2024 ऑलम्पिक खेल ख्रीस्त का आनन्दमय साक्ष्य देने का अवसर

संत पापा फ्राँसिस ने 2024 ऑलम्पिक खेल के पूर्व फ्राँस के काथलिकों को एक संदेश भेजा है और खेल की सराहना, लोगों को एक साथ लाने एवं भाईचारा उत्पन्न करने के अवसर के रूप में की है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

फ्राँस जब 33वें ऑलम्पिक खेल की मेजबानी करने की तैयारी कर रहा है, संत पापा फ्राँसिस ने फ्रांसिसी काथलिकों को एक संदेश भेजा है एवं उनसे आग्रह किया है कि वे खेल में भाग लें।  

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन द्वारा हस्ताक्षरित संत पापा फ्राँसिस के संदेश को मंगलवार को प्रेषित किया गया।

पेरिस, फ्रांस के 16 अन्य शहरों और फ्रेंच पोलिनेशिया के भीतर ताहिती द्वीप के साथ 26 जुलाई से 11 अगस्त 2024 तक ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी करेगा।

उदार एवं आनन्दमय उद्घाटन

अपने संदेश में संत पापा फ्राँसिस ने उम्मीद जतायी है कि ऑलम्पिक “जीवन के हर आयाम के लोगों के बीच गहन और फलदायी मुलाकात का अवसर होगा, जिसमें विभिन्न जाति, संस्कृति और धर्म के लोग भाग लेंगे।”

संत पापा ने कहा कि फ्राँस के लिए खेल हेतु पूरी दुनिया का स्वागत करना आनन्द और जिम्मेदारी की बात होनी चाहिए।

उन्होंने फ्रांस के काथलिकों को इस अनूठी घटना को सभी के लिए एक सकारात्मक अनुभव बनाने हेतु एकजुट  होने के लिए आमंत्रित किया है।

संत पापा ने कहा, "आपको स्वयंसेवक बनने, अपने गिरजाघरों, स्कूलों और घरों को खोलने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।"

"सबसे बढ़कर, आप अपना दिल खोलें। आपके स्वागत और समर्पण की उदारता और दरियादिली से, आप ख्रीस्त की गवाही देंगे जो आप में निवास करता और जो आपके साथ अपना आनंद साझा करता है।"

भाईचारा का अवसर

अंत में, संत पापा फ्राँसिस ने फ्रांस के काथलिकों से आग्रह किया कि वे "दिव्यांग लोगों और गरीबों एवं हाशिए पर जीवनयापन करनेवाले लोगों को खेल के इस खूबसूरत त्योहार में एकीकृत करने में मदद करने के तरीके खोजें।"

संत पापा ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि 2024 ओलंपिक "खेल के माध्यम से, भाईचारे की एक सच्ची अभिव्यक्ति का साक्ष्य देने का अवसर प्रदान करेगा, जिसकी दुनिया को बहुत आवश्यकता है।"

और उन्होंने ओलंपिक आयोजकों और स्वयंसेवकों को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद देकर अपना संदेश समाप्त किया जो चार साल बाद खेल आयोजन में भाग लेंगे।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

18 April 2023, 17:13