खोज

इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मात्तारेल्ला के साथ, तस्वीरः 09.04.2023 इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मात्तारेल्ला के साथ, तस्वीरः 09.04.2023  (ANSA)

हंगरी प्रस्थान पर संत पापा को इटली के राष्ट्रपति का बधाई संदेश

इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मात्तारेल्ला ने हंगरी यात्रा के लिये प्रस्थान करने के अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस को एक सन्देश भेजकर इस यात्रा की सफलता की शुभकामना की है।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

रोम, शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): इटली के राष्ट्रपति सर्जियो मात्तारेल्ला ने हंगरी यात्रा के लिये प्रस्थान करने के अवसर पर सन्त पापा फ्राँसिस को एक सन्देश भेजकर इस यात्रा की सफलता की शुभकामना की है।   

वाटिकन प्रेस कार्यालय ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रकाशित किया कि राष्ट्रपति मात्तारेल्ला ने हंगरी यात्रा के लिये सन्त पापा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए मंगलकामना की है कि उनकी हंगरी यात्रा यूरोप में शांति निर्माण में योगदान प्रदान करने में सफल होगी।

इटली के राष्ट्रपति का सन्देश

राष्ट्रपति सन्देश में कहा गया: "हंगरी के लिए रवाना होने से पूर्व मुझे भेजे गये सन्देश के लिये महामहिम सन्त पापा, मैं तहेदिल से आपके प्रति धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। एक ऐसे देश की प्रेरितिक यात्रा करना जो प्राचीन ख्रीस्तीय परम्पराओं का पालना है, उन जगहों के बहुत करीब है जहाँ यूक्रेनी लोगों के खिलाफ अकथनीय रूसी हिंसा जारी है, हमें एक बार फिर से क्रूरतापूर्वक उल्लंघनित अंतर्राष्ट्रीय निकाय को फिर से स्थापित करने की नितान्त आवश्यकता पर विचार करने तथा यूक्रेन के खिलाफ आक्रामकता के कारण हुई अपार पीड़ा के उपचार हेतु  आमंत्रित करती है। इस मज़बूत विश्वास के साथ कि आपकी गवाही मग्यार लोगों को भाईचारे और आतिथ्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रोत्साहित करेगी, मैं आपके प्रति अपने सर्वोच्च विचारों का नवीनीकरण करते हुए, आपको अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

28 April 2023, 12:04