खोज

12 सितंबर 2021 को 52वीं अंतर्राष्ट्रीय यूखरिस्त कांग्रेस के समापन के लिए मिस्सा मनाने के लिए स्लोवाकिया जाते समय बुडापेस्ट में संत पापा  12 सितंबर 2021 को 52वीं अंतर्राष्ट्रीय यूखरिस्त कांग्रेस के समापन के लिए मिस्सा मनाने के लिए स्लोवाकिया जाते समय बुडापेस्ट में संत पापा   (AFP or licensors)

हंगरी के विश्वासियों के करीब आ रहे हैं संत पापा फ्राँसिस

'मसीह हमारा भविष्य है' के आदर्श वाक्य के साथ, संत पापा फ्राँसिस हंगरी के विश्वासियों के साथ अपनी निकटता लाने के लिए हंगरी लौटेंगे। 2021 में 52वें अंतर्राष्ट्रीय यूखारिस्त कांग्रेस के समापन समारोह को मनाने के लिए वे हंगरी की यात्रा किये थे। वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मात्तेओ ब्रूनी ने पत्रकारों को बताया, कि यह संत पापा की विदेश में 41वीं प्रेरितिक यात्रा है। हालांकि, यह यात्रा तब हो रही है जब यूक्रेन में युद्ध के कारण, यूरोप एक प्रवासन और मानवीय संकट का सामना कर रहा है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार 22 अप्रैल 2023 (वाटिकन न्यूज) : शुक्रवार को वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मात्तेओ ब्रूनी ने प्रेस ब्रीफिंग में संत पापा फ्राँसिस की हंगरी प्रेरितिक यात्रा पर विवरण साझा किया।

संत पापा फ्राँसिस विदेश में अपनी 41वीं प्रेरितिक यात्रा, मध्य यूरोपीय राष्ट्र हंगरी जाने के लिए तैयार हैं, भले ही यह पहली बार नहीं है, संत पापा 52वें अंतर्राष्ट्रीय यूखारिस्तिक कांग्रेस के समापन मिस्सा की अध्यक्षता करने देश की राजधानी बुडापेस्ट आए थे।

संत पापा फ्राँसिस की प्रेरितिक यात्रा का आदर्श वाक्य है, “मसीह हमारा भविष्य है”, संत पापा फ्राँसिस बहुसंख्यक ख्रीस्तीय राष्ट्र की अपनी तीन दिवसीय यात्रा पर निकलेंगे। भले ही इस बार आशा के लिए संत पापा का संदेश एक नए तरीके से प्रतिध्वनित होगा क्योंकि यूक्रेन में युद्ध ने देश की पूर्वोत्तर सीमा पर पीड़ा को बढ़ा दिया है।

यूक्रेन में रूसी आक्रमण से उकसाए गए युद्ध की शुरुआत के बाद से, लाखों शरणार्थी हंगरी से होते हुए यूरोप गए, जहाँ उन्हें सहायता मिली और जिनमें से कुछ वहीं रह गए हैं।

वर्ष 2023 की शुरुआत में लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो और दक्षिण सूडान के अफ्रीकी देशों की उनकी यात्रा के बाद, यह दूसरी प्रेरितिक यात्रा को चिह्नित करती है।

श्री ब्रूनी ने याद किया कि संत पापा जॉन पॉल द्वितीय ने बर्लिन की दीवार गिरने के बाद 1991 और 1996 में दो बार हंगरी का दौरा किया था।

प्रेस कार्यालय के निदेशक ने संत पापा फ्राँसिस के तीन दिवसीय प्रेरितिक यात्रा के पूरे कार्यक्रम को साझा करते हए कहा कि संत पापा छह आधिकारिक व्याख्यान हमेशा इतालवी भाषा में बोलेंगे, जिसका अनुवाद उपलब्ध कराया जाएगा।

कार्यक्रम

प्रेरितिक यात्रा के कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण में प्रवासियों और गरीब लोगों के साथ एक बैठक, नेत्रहीन और विकलांग बच्चों के साथ एक बैठक और नागर अधिकारियों और राजनयिक कोर, धर्माध्यक्षों, पुरोहितों और युवा लोगों के साथ उनकी मुलाकात होगी।

वे हंगरी के विश्वासियों के लिए पवित्र ख्रीस्तयाग समारोह का अनुष्ठान करेंगे और उनके साथ स्वर्ग की रानी प्रार्थना का पाठ करेंगे। संत पापा अपने जेसुइट भाइयों के साथ सामान्य निजी मुलाकात करेंगे।

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक ने घोषणा की कि 29 अप्रैल को संत पापा ग्रीक-काथलिक समुदाय के साथ भी मुलाकात करेंगे।

युद्ध पीड़ितों के प्रति निकटता

जैसा कि प्रथागत है, संत पापा के साथ यात्रा करने वाले वाटिकन के अधिकारियों में वाटिकन राज्य सचिव, कार्डिनल पिएत्रो परोलिन; राज्यों और बहुपक्षीय संगठनों के साथ संबंधों के लिए वाटिकन सचिव, महाधर्माध्यक्ष पॉल रिचर्ड गलाघेर; वाटिकन स्थानापन्न, महाधर्माध्यक्ष एडगर पेना पारा; पूर्वी कलीसियाओं के लिए गठित परमधर्मपीठीय विभाग के प्रीफेक्ट महाधर्माध्यक्ष क्लाउडियो गुगेरोटी;  धर्माध्यक्षों के लिए गठित परमधर्मपीठीय विभाग के प्रीफेक्ट महाधर्माध्यक्ष रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट; वाटिकन संचार विभाग के प्रीफेक्ट, पावलो रुफिनी होंगे।

परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय के निदेशक ने कहा कि पूर्वी कलीसियाओं के लिए गठित परमधर्मपीठीय परिषद के अध्यक्ष की उपस्थिति आस-पास के पीड़ितों को अतिरिक्त निकटता प्रदान करने के लिए है।

शहीद और ख्रीस्तीय धर्म के साक्षी

देश में ख्रीस्तीय धर्म का 1,000 साल से अधिक का इतिहास है, जो हंगरी के राजा संत स्टीफन के समय से है, लेकिन शीत युद्ध और साम्यवाद के समय भी शहीदों की गवाही और एक छिपी हुई कलीसिया सदियों से  विश्वास मजबूत रही है।

जैसा कि प्रथागत है, यह आशा की जाती है कि संत पापा रोम की वापसी की उड़ान पर एक संक्षिप्त प्रेस सम्मेलन आयोजित करेंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

22 April 2023, 16:20