खोज

ग्रीस के शहर लारिसा के पास मंगलवार की रात हुई ट्रेन दुर्घटना ग्रीस के शहर लारिसा के पास मंगलवार की रात हुई ट्रेन दुर्घटना  (AFP or licensors)

संत पापा ने ग्रीस में भीषण रेल दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया

संत पापा फ्राँसिस ने ग्रीस में हुई एक ट्रेन दुर्घटना के लिए अपना दुख और शोक व्यक्त किया, जिसमें कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और 85 से अधिक लोग घायल हो गए।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 01 मार्च 2023 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा ने ग्रीस शहर लारिसा के पास मंगलवार की रात हुई ट्रेन दुर्घटना के लिए अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए एक तारसंदेश भेजा। संत पापा ने प्रभावित लोगों को अपनी प्रार्थनाओं का आश्वासन दिया।

"मृतकों की आत्माओं को सर्वशक्तिमान ईश्वर की प्रेममय दया को सौंपते हुए, संत पापा उन परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं जो अपने प्रियजनों का शोक मनाते हैं।"

संत पापा ने ट्रेनों के आमने-सामने टकराने से घायल हुए लोगों के स्वास्थ्य लाभ और सहायता प्रदान करने वाले आपातकालीन कर्मचारियों को सुरक्षापूर्वक कार्य करने की शक्ति और एकजुटता के लिए ईश्वर से कामना की और अपना आशीर्वाद दिया।

संत पापा फ्राँसिस के तार संदेश पर राज्य सचिव कार्डिनल पिएत्रो पारोलिन द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे और ग्रीक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष सिरोस के धर्माध्यक्ष पेट्रोस स्टेफानो को संबोधित किया गया था।

सीधी टक्कर

उत्तरी टेम्पी घाटी में मंगलवार रात एक यात्री ट्रेन की मालगाड़ी से आमने-सामने टक्कर हो गई। ट्रेन के कई डब्बे पटरी से उतर गये और कुछ में आग लग गई। ट्रेन में 342 यात्री और 10 चालक दल सवार थे और 2 चालक मालगाड़ी का संचालन कर रहे थे।

बुधवार दोपहर तक इस टक्कर में कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई, लेकिन अधिकारियों को मरने वालों की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। बचावकर्मियों ने जीवित बचे लोगों तक पहुंचने की हड़बड़ी में ट्रेनों के मुड़े हुए पतवार के माध्यम से खोजने का प्रयास किया।

एक 28 वर्षीय यात्री, स्टरगियोस मिनेनिस ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद आग लग गई। उन्होंने कहा, “जब हम मुड़ रहे थे, हम जल रहे थे। आग दाएं और बाएं थी।” मलबे से बाहर निकलने के लिए कई यात्रियों ने अपने सामानों से खिड़कियां तोड़ दीं।

पीड़ितों के लिए राष्ट्रीय शोक

ग्रीस की सरकार ने 3 दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है और दुर्घटना में मारे गए लोगों के सम्मान में शुक्रवार तक झंडे को आधा झुकाने का आदेश दिया है।

ग्रीक ऑर्थोडॉक्स चालिसा की शुरुआत को चिह्नित करने के लिए कई यात्री कथित तौर पर लंबी छुट्टी सप्ताहांत के  लिए घर जा रहे थे।

ग्रीक राष्ट्रपति कथरीना सकेलोपोलोउ ने बुधवार को मोल्दोवा का दौरा बीच में ही रोक दिया और दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, "मैं उन लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करती हूँ जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया या इस आपदा में पीड़ित हुए हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 March 2023, 15:54