खोज

सन्त पापा फ्राँसिस वाटिकन में असपताल जाने से पूर्व, तस्वीरः 29.03.2023 सन्त पापा फ्राँसिस वाटिकन में असपताल जाने से पूर्व, तस्वीरः 29.03.2023 

सन्त पापा की हालत में सुधार, अस्पताल से छुट्टी सम्भव

सन्त पापा फ्रांसिस के स्वास्थ्य पर एक चिकित्सा अद्यतन के अनुसार, एंटीबायोटिक दवाओं से उनका इलाज जारी है, वे सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं, और ऐसा सम्भव है कि उन्हें कुछ ही दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

  जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर, वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 31 मार्च 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): सन्त पापा फ्रांसिस के स्वास्थ्य पर एक चिकित्सा अद्यतन के अनुसार, एंटीबायोटिक दवाओं से उनका इलाज जारी है, वे सकारात्मक प्रतिक्रिया दे रहे हैं, और ऐसा सम्भव है कि उन्हें कुछ ही दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

ब्रूनी का बयान

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मात्तेओ ब्रूनी ने गुरुवार सन्ध्या एक बयान में कहा कि संत पापा फ्राँसिस ने विश्राम, प्रार्थना तथा अपने कुछ कामों को देखकर अपना दिन व्यतीत किया।

बुधवार को सन्त पापा फ्राँसिस को साँस की तकलीफ़ के कारण रोम के जेमेल्ली अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों का कहना है कि सन्त पापा को वायरल ब्रोंकाइटिस की शिकायत हो गई थी जिसकी वजह से उन्हें एंटीबायोटिक थेरेपी प्रदान की जा रही है।

अपने बयान में निदेशक ब्रूनी ने अस्पताल में सन्त पापा का इलाज कर रहे चिकित्सा अधिकारियों से प्राप्त जानकारी से अवगत कराया और कहा कि नियोजित नैदानिक जांच के परिणामों के बाद, यह पाया गया कि संत पापा एक वायरल ब्रोंकाइटिस से प्रभावित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि "उनकी स्वास्थ्य स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।"

डॉक्टरों के अनुसार, "पूर्वानुमानित चिकित्सा के आधार पर, आगामी दिनों में सन्त पापा फ्राँसिस को अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।"

गुरुवार सुबह की खबर

गुरुवार की देर सुबह, निदेशक ब्रूनी ने बताया कि सन्त पापा फ्रांसिस ने रात के दौरान अच्छी तरह से आराम किया था और उनके स्वास्थ्य में काफ़ी सुधार आया है। बयान में यह भी कहा गया कि उन्होंने "नाश्ता किया, कुछ समाचार पत्र पढ़े और फिर अपने काम में लगे रहे तथा दोपहर के भोजन से पहले उन्होंने एक निजी आराधनालय में  प्रार्थना की और परमप्रसाद ग्रहण किया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

31 March 2023, 11:04