खोज

वाटिकन में लेबनान के प्रधान मंत्री मिकाती  के साथ व्यक्तिगत मुलाकात, 16.03.2023 वाटिकन में लेबनान के प्रधान मंत्री मिकाती के साथ व्यक्तिगत मुलाकात, 16.03.2023  (ANSA)

लेबनान के प्रधान मंत्री ने किया सन्त पापा का साक्षात्कार

वाटिकन में गुरुवार को लेबनान के प्रधान मंत्री नजीब मिकाती ने सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार किया। सम्पूर्ण क्षेत्र में शांति और स्थिरता की गारंटी के लिए लेबनान के विभिन्न धर्मों के बीच शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को मजबूत करने की आवश्यकता को दोहराया गया।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 17 मार्च 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन में गुरुवार को लेबनान के प्रधान मंत्री नजीब मिकाती ने सन्त पापा फ्राँसिस का साक्षात्कार किया।

गुरुवार अपरान्ह परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय ने एक विज्ञप्ति प्रकाशित कर बताया कि लेबनान के अन्तरिम प्रधान मंत्री नजीब मिकाती ने सन्त पापा फ्राँसिस के साथ मुलाकात के उपरान्त वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन तथा वाटिकन विदेश सचिव एवं अन्तरराष्ट्रीय संगठनों में परमधर्मपीठ के प्रतिनिधि महाधर्माध्यक्ष पौल गालाघार से भी मुलाकात की।  

लेबनान की स्थिति पर चिन्ता

वाटिकन प्रेस की विज्ञप्ति में इस तथ्य की ओर ध्यान आकर्षित कराया गया कि परमधर्मपीठ "लेबनान की जनता द्वारा सामना की जाने वाली राष्ट्र की कठिन सामाजिक-आर्थिक स्थिति के प्रति चिन्तित है, जो देश के वर्तमान संस्थागत गतिरोध से और अधिक गम्भीर हो गई है, इसलिये कि लेबनान इस समय गणतंत्र के नए राष्ट्रपति चुनाव की तत्काल प्रतीक्षा कर रहा है।"

धर्मों के बीच शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व

विज्ञप्ति में कहा गया है कि "सम्पूर्ण क्षेत्र में शांति और स्थिरता की गारंटी के लिए लेबनान के विभिन्न धर्मों के बीच शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व को मजबूत करने की आवश्यकता को भी दोहराया गया, और इसी बीच, "लेबनान एवं सम्पूर्ण मध्य पूर्व में ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों की अपरिहार्य उपस्थिति के महत्व पर बल दिया गया।"

उपहारों का आदान-प्रदान

वाटिकन प्रेस कार्यालय के अनुसार, सन्त पापा फ्राँसिस ने प्रधान मंत्री नजीब मिकाती को "सोशल लव" नामक एक कांस्य कृति भेंट स्वरूप अर्पित की, जिसमें एक बालक को दूसरे बालक की मदद करते हुए दर्शाया गया है तथा  जिसपर "लविंग हेल्पिंग" शब्द अंकित हैं। इसके अतिरिक्त, सन्त पापा ने प्रधान मंत्री मिकाती को परमाध्यक्षीय  दस्तावेजों के कई खंड, इस वर्ष विश्व शांति दिवस के सन्देश की एक प्रति, मानव भ्रातृत्व पर दस्तावेज़, तथा "स्तास्सियो ऑरबिस" शीर्षक के अन्तर्गत 27 मार्च 2020 को विमोचित एक पुस्तक प्रदान की।

अपनी ओर से लेबनान के प्रधान मंत्री नजीब ने सन्त पापा फ्रांसिस को पत्थर का एक पवित्र जल स्तूप भेंट किया जिसपर दुखों की माता मरियम की छवि अंकित है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 March 2023, 12:18