वाटिकन ने संत पापा की हंगरी प्रेरितिक यात्रा का लोगो और आदर्श वाक्य जारी किया
माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी
वाटिकन सिटी, बुधवार 01 मार्च 2023 (वाटिकन न्यूज) : वाटिकन प्रेस कार्यालय द्वारा बुधवार को संत पापा फ्राँसिस की 41वीं प्रेरितिक यात्रा का लोगो जारी किया और यात्रा के आदर्श वाक्य की घोषणा की गई। "मसीह हमारा भविष्य है" संत पापा फ्राँसिस की हंगरी की प्रेरितिक यात्रा का आदर्श वाक्य है। संत पापा 28 से 30 अप्रैल तक बुडापेस्ट शहर का दौरा करेंगे।
सोमवार को, वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मत्तेओ ब्रूनी ने घोषणा की कि देश का दौरा करने के लिए नागरिक और कलीसियाई अधिकारियों के निमंत्रण को स्वीकार करने के बाद संत पापा पूर्वी यूरोपीय राष्ट्र की यात्रा करेंगे।
अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान, संत पापा शरणार्थियों और गरीब लोगों के साथ-साथ धन्य लेज़्लो बथ्यानी-स्ट्रैटमैन संस्थान के बच्चों के साथ मुलाकात करेंगे। उनके कार्यक्रम में वहाँ के नागर और कलीसियाई अधिकारियों को संबोघन और पुरोहितों धर्मसंघियों एलं विश्वासियों के साथ रविवारीय ख्रीस्तयाग का अनुष्ठान करना है।
हंगेरी की आधी से अधिक आबादी ख्रीस्तीय है और कम से कम 37 प्रतिशत आबादी काथलिक है।
स्थानीय स्रोतों के अनुसार, यूक्रेन में युद्ध की शुरुआत के बाद से, लगभग 1 मिलियन यूक्रेनी नागरिकों ने शरणार्थियों के रूप में हंगरी की यात्रा की है
आदर्श वाक्य और लोगो के तत्व
लोगो का मध्य भाग बुडापेस्ट चेन ब्रिज, डेन्यूब पर सबसे पुराना हंगरी पुल का प्रतिनिधित्व करता है। राजधानी शहर और राष्ट्र का प्रतीक, यह मूल रूप से बुडा और पेस्ट के शहरों को जोड़ने के लिए बनाया गया था।
यह लोगों के बीच पुलों के निर्माण के महत्व के बारे में संत पापा द्वारा अक्सर संदर्भित विचार को उद्घाटित करता है।
वाटिकन के झंडे का पीला और सफेद रंग और हंगरी का लाल, सफेद और हरा रंग पुल के दो स्तरों पर मिलते हैं। लोगो के चारों ओर एक वृत्त है जो यूखरिस्त और ख्रीस्त द्वारा बचाये गए विश्व दोनों का प्रतीक है।
वृत्त के बाईं ओर, बुडापेस्ट में 12 सितंबर 2021 को संत पापा फ्राँसिस द्वारा दिए गए संबोधन को याद करते हुए एक क्रूस है, जिसमें उन्होंने आशा व्यक्त की थी कि क्रूस अतीत और भविष्य के बीच एक पुल बन सकता है। सर्कल के दाईं ओर आदर्श वाक्य है, ख्रीस्त हमारा भविष्य है, साथ में "हंगरी में संत पापा फ्राँसिस, 28-30 अप्रैल 2023" अंकित हैं।
Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here