खोज

४ नवम्बर २०२० - बाहरीन में ग्रैंड इमाम अहमद अल-तैयब  और संत पापा फ्राँसिस ४ नवम्बर २०२० - बाहरीन में ग्रैंड इमाम अहमद अल-तैयब और संत पापा फ्राँसिस  

ग्रैंड इमाम अहमद अल-तैयब ने संत पापा फ्राँसिस को सालगिरह की शुभकामनायें दी

संत पापा फ्राँसिस के परमाध्यक्षीय पद पर चुनाव की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर अल-अजहर के ग्रैंड इमाम, अहमद अल-तैयब ने शुभकामना संदेश भेजा।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 13 मार्च 2023 (वाटिकन न्यूज) : जैसा कि संत पापा फ्राँसिस परमाध्यक्ष के पद पर अपने चुनाव की 10वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, 13 मार्च को अल-अजहर के ग्रैंड इमाम अहमद अल-तैयब ने संत पापा को निम्नलिखित संदेश भेजा है।

प्रिय मित्र और भाई पोप फ्राँसिस, हार्दिक बधाई।

पोप और काथलिक कलीसिया के प्रमुख के रूप में आपके कार्यकाल की दसवीं वर्षगांठ पर आपको हार्दिक बधाई देते हुए मुझे खुशी हो रही है।

मैं पिछले दस वर्षों में आपकी शानदार यात्रा की गर्व से सराहना करता हूँ, जिसके दौरान आपने सभी मनुष्यों के बीच प्रेम और बंधुत्व के पुल बनाने की कोशिश की है और मानव बंधुत्व के मूल्यों को बढ़ावा देने और धर्मों के अनुयायियों के बीच संवाद स्थापित करने के आपके अथक प्रयासों की सराहना करता हूँ। शांति प्राप्त करने का एक आधार जिसके लिए हम सभी तरसते हैं।

मेरे भाई पोप फ्रांसिस,

हमारी दुनिया आज सभी नैतिक, आर्थिक और सामाजिक स्तरों पर चुनौतियों, संघर्षों और कठिनाइयों से भरी है, जो कई लोगों की पीड़ा को बढ़ाती है। इसलिए, लोगों और शोषितों की पीड़ा को कम करने के लिए नेताओं और आप जैसे एक सुसंगत प्रतीक व्यक्ति की जिम्मेदारी महान हो जाती है।

मैं ईश्वर से शांति की खोज में आपके प्रयासों को आशीर्वाद देने और शांति को बढ़ावा देने और आपसी ज्ञान एवं एकजुटता को मजबूत करने तथा हमारे धार्मिक और नैतिक कर्तव्य को पूरा करने के लिए, आप और सद्भावना के सभी लोगों के साथ मिलकर प्रार्थना करता हूँ।

मेरे प्यारे भाई आप अच्छे स्वास्थ्य, कल्याण और खुशी का आशीर्वाद लें और सर्वशक्तिमान ईश्वर आपको हमेशा आशीर्वाद दे। मैं मानव भाईचारे को साकार करने के लिए मिलकर काम करने की हर पहल का सहर्ष स्वागत करता हूँ ताकि हमारी दुनिया में सुरक्षा, शांति, सह-अस्तित्व और स्थिरता बनी रहे।

सादर।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 March 2023, 08:56