खोज

प्रदर्शनकारी एथेंस की सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी एथेंस की सड़कों पर उतरे  (LOUIZA VRADI)

संत पापा फ्राँसिस ने रेल दुर्घटना के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना की

संत पापा फ्राँसिस ने उत्तरी ग्रीस में आमने-सामने की ट्रेन टक्कर में मारे गए दर्जनों लोगों के लिए प्रार्थना की।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 06 मार्च 2023 (वाटिकन न्यूज) : "ग्रीस में ट्रेन दुर्घटना के पीड़ितों के लिए हाल के दिनों में मेरे विचार बार-बार सामने आए हैं।" इन शब्दों से संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में देवदूत प्रार्थना के लिए एकत्रित तीर्थयात्रियों के साथ अपनी चिंता की अभिव्यक्ति की।

संत पापा ने कहा कि पीड़ितों में से कई युवा छात्र थे जो कथित तौर पर ऑर्थोडॉक्स चालीसा की शुरुआत के लिए एक लंबी छुट्टी सप्ताहांत के बाद विश्वविद्यालय लौट रहे थे।

"मैं मृतकों के लिए प्रार्थना करता हूँ। मैं घायलों और उनके परिवारों के करीब हूँ। हमारी माता मरिया उन्हें सांत्वना दे।

कथित तौर पर 'मानवीय गलती' के कारण त्रासदी

मंगलवार देर रात एक यात्री ट्रेन की मालगाड़ी के साथ आमने-सामने की टक्कर में कम से कम 57 लोगों की मौत हो गई।

टक्कर उत्तरी ग्रीक शहर लारिसा के पास, टेम्पे घाटी में, एथेंस से लगभग 380 किलोमीटर उत्तर में हुई थी।

ग्रीस की सरकार ने मानवीय गलती को दोषी ठहराया है और अभियोजकों ने स्थानीय स्टेशन मास्टर पर लापरवाही से हत्या और शारीरिक क्षति के साथ-साथ परिवहन को बाधित करने का आरोप लगाया है।

ग्रीस के रेल नेटवर्क में सुरक्षा उपायों की कथित कमी के खिलाफ टकराव के मद्देनजर ग्रीस के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए।

दुर्घटना में मारे गए लोगों में से कुछ के लिए अंत्येष्टि हाल के दिनों में आयोजित किए गए हैं, जिनमें से कई अपनी किशोरावस्था और 20 के दशक की शुरुआत में थे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 March 2023, 15:37