खोज

इक्वाडोर और पेरू में 6.8 तीव्रता के साथ आये भूकम्प से प्रभावित लोग इक्वाडोर और पेरू में 6.8 तीव्रता के साथ आये भूकम्प से प्रभावित लोग  (ANSA)

इक्वाडोर के भूकम्प पीड़ितों के प्रति पोप फ्राँसिस का सामीप्य

संत पापा फ्राँसिस ने इक्वाडोर में तीव्र भूकम्प से प्रभावित लोगों के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त किया तथा पीड़ितों के लिए प्रार्थना की। रविवार को देवदूत प्रार्थना के दौरान उन्होंने यूक्रेन के युद्ध पीड़ितों के लिए भी प्रार्थना का आह्वान किया तथा “पिता दिवस” मनानेवाले सभी पिताओं का अभिवादन किया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संत पापा फ्राँसिस ने कहा है कि वे दक्षिणी इक्वाडोर और उत्तरी पेरू में शनिवार रात को आये भूकम्प से पीड़ित लोगों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

6.8 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और कुछ लोग मलबे में दब गए है। भूकंप में अनुमानित 381 लोग घायल हुए थे।

रविवार को देवदूत प्रार्थना के दौरान सम्बोधित करते हुए, पोप ने कहा कि वे इक्वाडोर के लोगों के करीब हैं और उन्होंने उन सभी के लिए प्रार्थना करने का आश्वासन दिया, जो मार गए हैं या घायल हैं।

शनिवार की रात आए भूकंप ने तटीय क्षेत्रों से ऊंचे इलाकों में घरों और इमारतों को भी गिरा दिया।

पर्यवेक्षकों ने ध्यान दिया कि जो इमारतें ढह गईं, उनमें गरीब और बुजूर्ग लोग रहते थे और भूकंप की आशंका वाले देश में ये भवन मानकों को पूरा नहीं करते थे।

भूकंप का केंद्र, प्रशांत तट से कुछ दूर, इक्वाडोर के दूसरे सबसे बड़े शहर ग्वायाकिल से लगभग 80 किलोमीटर दक्षिण में था।

इक्वाडोर की आपातकालीन प्रतिक्रिया एजेंसी ने बताया कि कई लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं।

इक्वाडोर विशेष रूप से भूकंप के प्रति संवेदनशील है। 2016 में, देश के अधिक आबादी वाले क्षेत्र में प्रशांत तट पर उत्तर की ओर केंद्रित एक भूकंप ने 600 से अधिक लोगों की जान ले ली थी।

पेरू में अधिकारियों ने एक मौत की सूचना दी और कहा कि घर ध्वस्त हो गये हैं एवं तुम्बे में सेना के एक बैरक की पुरानी दीवारें ढह गईं हैं।

यूक्रेन के लिए प्रार्थना

देवदूत प्रार्थना और साप्ताहिक आमदर्शन समारोह के दौरान एक परंपरा बन गई है कि पोप फ्राँसिस युद्धग्रस्त यूक्रेन की याद करते हैं, इसी क्रम में उन्होंने सद्इच्छा रखनेवाले सभी पुरुषों एवं महिलाओं को याद दिलाते हुए पीड़ित राष्ट्र के लिए प्रार्थना करने का प्रोत्साहन दिया।

"हम शहीद यूक्रेनी लोगों के लिए प्रार्थना करना न भूलें जो युद्ध के अपराधों के लिए पीड़ित हैं।"

पिता दिवस

अंत में, दुनिया भर के तीर्थयात्रियों और आगंतुकों के समूहों का प्रतिनिधित्व करनेवाले संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में कई अलग-अलग राष्ट्रीय झंडों को देखते हुए, पोप ने कहा, "आज हम सभी पिताओं को नमस्कार करते हैं।"

"कि वे संत जोसेफ में अपना आदर्श, समर्थन और सांत्वना पा सकें, अपने पितृत्व को अच्छी तरह जीने सकें।"

संत पापा ने कहा, आइये, “हम सभी पिताओं के लिए, एक साथ प्रार्थना करें: "हे हमारे पिता, जो स्वर्ग में हैं..."

 

 

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 March 2023, 14:43