खोज

जस्टिन बेलवीः संत पापा कठोर हृदयों को खोलते हैं

संत पापा फ्रांसिस के 10 वर्षीय परमधर्माध्यक्षीय काल के अवसर पर, कैंटबरी के महाधर्माध्यक्ष ने संत पापा की प्रेरिताई कार्य शैली पर चिंतन कियाः “उनमें एक गहराई है, जो सिर्फ रोमन काथलिक कलीसिया के लिए नहीं, सम्पूर्ण कलीसिया के लिए एक वरदान है।

मैंने अपने कार्यकाल की शुरूआत के दो या तीन महीने बाद संत पापा फ्रांसिस से मुलाकात की, मैं बहुत ही घबराया हुआ था। इसके पहले मैंने संत पापा से कभी मुलाकात नहीं की थी। मुझे यह पता नहीं चल रहा था कि किस बात पर विचार करूं, वे कैसे हैं इसके बारे में नहीं जानता था।

मैं अंदर घुस, बैठ गया और उन्होंने कहा, “मैं आप से बड़ा हूँ, और मैंने सोचा,“बाप रे, यह उन व्यक्ति में से एक हैं... उन्होंने कहा, “तीन दिन बड़ा”। क्योंकि उनका अभिषेक मुझसे तीन दिन पहले  हुआ था।

यह शुरूआत संत पापा फ्रांसिस के बारे और उनके अनुभवों के संबंध में मुझे बहुत कुछ कहती है। कुछ मिनटों पहले मैं उनसे बातें कर रहा था, और इस असाधारण बड़े व्यक्तित्व के बारे मेरा अनुभव यह था, कि वे सच्चाई से समझौता नहीं करते हैं वहीं वे हरएक व्यक्ति का बहुत अधिक सम्मान करते हैं। ऐसा  बहुत से लोग कहते हैं, लेकिन उन्हें मैं इन बातों को जीते हुए देखता हूँ।

दूसरी बात उनमें एक उल्लेखनीय नैतिक कल्पना है। वे समस्याओं को एक दूसरे नजरिये से देखने की कोशिश करते हैं, एक दूसरे दृष्टिकोण से। शायद यह येसु समाजी पृष्ठभूमि है, मैं नहीं जानता हूँ- यह बहुधा येसु समाजियों के संग होता है, इसका परिणाम यह होता है कि वे एक समस्या को आश्चर्यचकित करने वाली नजरों से देखते हैं। कलीसिया के विभिन्न मुद्दों पर आप उनके संग वार्ता करें, वे मानव हृदय को देखते हैं, वे प्रेम करने के मार्गों को भी खोजते हैं जो जटिल हृदयों को खोलती है।

और तीसरी बात मैं उनके बारे में कहना चाहूँगा, कि जो सरलता उनमें दिखती है, वह एक सच्ची सरलता है। ये तीन बातें-उनकी विद्वता और व्यक्तित्व, उनका विशाल हृदय और उनकी सरलता उन्हें उसके संग विशिष्ट रुप में संयुक्त करती है जो कलीसिया से बाहर हैं, जैसे की संत पापा योहन पॉल द्वितीय ने किया। उनमें एक गहराई है जो न केवल रोमन काथलिक कलीसिया के लिए बल्कि सम्पूर्ण काथलिक कलीसिया के लिए एक वरदान है।

 

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

13 March 2023, 12:11