खोज

रोम का जेमेली अस्पताल रोम का जेमेली अस्पताल 

पोप फ्राँसिस के लिए प्रार्थना एवं सामीप्य

संत पापा जब अस्पताल में हैं कई लोगों ने उन्हें संदेश भेज कर उनके शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की कामना की है। संत पापा फ्राँसिस सांस लेने में कठिनाई महसूस करने के बाद बुधवार को अगोस्तिनो जेमेली अस्पताल गये, जहाँ वे कुछ मेडिकल जाँच करायेंगे।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

रोम धर्मप्राँत ने अपने धर्माध्यक्ष संत पापा फ्राँसिस के लिए अपना आध्यात्मिक सामीप्य एवं स्नेह व्यक्त किया है तथा अपनी अनवरत प्रार्थना का आश्वासन देते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

इटली के काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष ने एक संदेश में लिखा, “इताली धर्माध्यक्षों की ओर से संत पापा फ्राँसिस को अपना सामीप्य व्यक्त करता हूँ जो दोपहर (29 मार्च) से जमेली अस्पताल में हैं। मैं इटली की कलीसिया की ओर से प्रार्थना का आश्वासन देता हूँ तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की कामना करता हूँ।”  

साईप्रस से

साईप्रस के राजदूत जॉर्ज पौलिदेस ने एक तार संदेश में संत पापा के शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की कामना करते हुए बृहस्पतिवार को लिखा, “संत पिता, हमने जमेली अस्पताल में आपके भर्ती होने की खबर सुनी, आप मेरे और पूरे राजनयिक ईकाई की ओर से शीघ्र स्वास्थ्यलाभ की शुभकामनाएँ स्वीकार करें।”

वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक मात्तेओ ब्रूनी के अनुसार "जाँच से पता चलता है कि उन्हें फेफड़े का संक्रमण हुआ (कोविद 19 संक्रमण नहीं) है, जिसके लिए उन्हें कुछ दिनों के लिए उपयुक्त अस्पताल चिकित्सा की आवश्यकता है"।

कार्डिनल क्यूपिक ने संत पापा के लिए प्रार्थना का आह्वान किया है

शिकागो के महाधर्माध्यक्ष ने सभी धर्मों के विश्वासियों से पोप फ्राँसिस को अपनी प्रार्थनाओं में याद करने के लिए कहा है।

कार्डिनल ने कहा, "जब आप आज रात को बिस्तर पर जाएँ, तो पोप को याद करें और प्रार्थना करें। यह सभी धर्मों के लोगों के लिए है, क्योंकि मैं जानता हूँ कि दुनिया भर में बहुत से लोग उनका सम्मान करते हैं और उन्हें प्यार करते हैं।"

पोप का आभार

बृहस्पतिवार को एक ट्वीट प्रकाशित कर संत पापा ने प्रार्थना करने एवं सामीप्य व्यक्त करने वाले सभी लोगों को अपना आभार प्रकट किया। उन्होंने संदेश में लिखा, “मैं इन घंटों में प्राप्त कई संदेशों से मैं प्रभावित हूँ और मैं निकटता और प्रार्थना के लिए अपना आभार व्यक्त करता हूँ।”

30 मार्च को जारी वाटिकन प्रेस कार्यालय के एक बयान में कहा गया है कि पोप फ्राँसिस के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। बतलाया गया है कि संत पापा फ्राँसिस ने रात में अच्छी तरह से विश्राम किया।

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

30 March 2023, 16:01