खोज

हंगरी के राष्ट्रीय ध्वज के सामने खड़े संत पापा फ्राँसिस हंगरी के राष्ट्रीय ध्वज के सामने खड़े संत पापा फ्राँसिस   (AFP or licensors)

हंगरी में संत पापा की आगामी प्रेरितिक यात्रा का कार्यक्रम

वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार 9 मार्च 23 (रेई) – हंगरी में संत पापा फ्राँसिस की आगामी प्रेरितिक यात्रा के कार्यक्रम को वाटिकन ने प्रकाशित कर दिया है। हंगरी में संत पापा की आगामी प्रेरितिक यात्रा 28 - 30 अप्रैल 2023 को होगी।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

प्रेरितिक यात्रा का कार्यक्रम इस प्रकार है –

शुक्रवार 28 अप्रैल 2023

रोम - बुडापेस्ट

08:10 - रोम / फ्यूमिचिनो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से बुडापेस्ट के लिए प्रस्थान।

10:00 - बुडापेस्ट के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा में आगमन।

10:00 - आधिकारिक स्वागत।

11:00 - संदोर पैलेस के प्राँगण में स्वागत समारोह।

11:30 - संदोर पैलेस में राष्ट्रपति के साथ औपचारिक मुलाकात।

11:55 - प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात

12:20 - पूर्व कार्मेलाईट मठ में अधिकारियों, नागर समाज एवं राजनियक ईकाइयों के साथ मुलाकात।

17:00 - धर्माध्यक्षों, पुरोहितों, उपयाजकों, धर्मसमाजियों, सेमिनरी छात्रों एवं संत स्तेफन उप महागिरजाघर के प्रचारकों के साथ मुलाकात।  

शनिवार 29 अप्रैल 2023

बुडापेस्ट

08:45 – “धन्य लाज़लो बाथयेनी -स्ट्राटमन” के बच्चों के साथ व्यक्तिगत मुलाकात।  

10:15 - हंगरी के संत एलिजाबेथ गिरजाघर में गरीबों एवं शरणार्थियों के साथ मुलाकात। 

16:30 - “पाप लाजलो बुडापेस्ट खेल मैदान में" युवाओं से मुलाकात।

18:00 - प्रेरितिक राजदूतावास में येसु समाज के सदस्यों से मुलाकात।

रविवार 30 अप्रैल 2023

बुडापेस्ट - रोम      

09:30 कोसुथ लाजोस प्रांगण में ख्रीस्तयाग एवं देवदूत प्रार्थना।

16:00 -पीटर पाजमेनी काथलिक यूनिवर्सिटी के सूचना प्रौद्योगिकी और बायोनिक संकाय में शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक जगत के लोगों से मुलाकात।  

17:30 - बुडापेस्ट के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विदाई समारोह।

18:00 - बुडापेस्ट अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा से रोम के लिए प्रस्थान।

19:55 - रोम /फ्यूमिचिनो अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वापसी।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 March 2023, 16:42