खोज

सीरिया की राजधानी एरबिल में मदद के लिए पैकेट तैयार करते स्वयंसेवक सीरिया की राजधानी एरबिल में मदद के लिए पैकेट तैयार करते स्वयंसेवक  (AFP or licensors)

यूनिसेफ/ सीरिया और तुर्की में भूकंप : बच्चों के लिए भय

तुर्की में, भूकंप ने 10 प्रांतों में लगभग 13.5 मिलियन लोगों की अनुमानित आबादी को प्रभावित किया है, जिनमें से एक तिहाई से अधिक बच्चे हैं। सीरिया में हजारों इमारतें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गई हैं और हजारों परिवार अभी भी फंसे हुए हैं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

यूनिसेफ (संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपात निधि) की इताली शाखा के प्रवक्ता अंद्रेया लाकोमीनी ने कहा, “तुर्की में भूकंप ने 10 प्रांतों में लगभग 13.5 मिलियन लोगों की अनुमानित आबादी को प्रभावित किया है, जिनमें से एक तिहाई से अधिक बच्चे हैं। सीरिया में हजारों इमारतें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गई हैं और हजारों परिवार अभी भी फंसे हुए हैं। हजारों बच्चे और परिवार अभी भी खतरे में हैं।

बच्चों और परिवारों की समस्या

उन्होंने कहा, “वहाँ से रिपोर्ट करनेवाले हमारे साथी डर महसूस करते हैं, खासकर, बच्चों के लिए। बच्चों को बड़े सबेरे अपने घरों से भागना पड़ा, जब बाहर अंधेरा ही था, और अब कई परिवार सड़कों और घर से बाहर रह रहे हैं। कई परिवार अपने बच्चों के साथ सड़कों, शोपिंग केंद्र, स्कूलों, मस्जिद, बस स्टेशन और पूल के नीचे सो रहे हैं अथवा घर लौटने के डर से खुले क्षेत्र में रह रहे हैं। कई स्कूल और कॉलेज बंद हो गये हैं और उनका प्रयोग परिवारों को शरण देने के लिए किया जा रहा है जो बहुत अधिक डरे हुए हैं कि कहीं भूकंप झटके फिर न आयें। तुर्की और सीरिया के एक हिस्से के स्कूल अगले एक सप्ताह के लिए बंद कर दिये गये हैं। वहाँ विस्थापित बच्चों एवं परिवारों को शरण दिया गया है। वहीं सीरिया में सैंकड़ों स्कूल क्षतिग्रस्त हुए हैं। सिर्फ अलेप्पो में कम से कम चार स्कूल पूरी तरह ध्वस्त हो गये हैं एवं उनका प्रयोग करना सुरक्षित नहीं है।”

अंद्रेया ने कहा कि कई बच्चों के लिए, यह आतंक, संघर्ष के कारण अपने घरों से भागने के पिछले अनुभवों की दर्दनाक याद दिला सकता है। विस्थापित बच्चों और परिवारों को प्रयोग नहीं किये गये तोपों का सामना करने का खतरा हो सकता है, विशेष रूप से यात्रा के दौरान। अनुमानतः एक-तिहाई क्षेत्र खानों और तोपों से प्रभावित हैं; इसलिए भूकंप से लोगों को दूषित भूमि पर जाने के लिए मजबूर होने की उम्मीद है, जिससे वे विस्फोटकों और खानों के संपर्क में आ सकते हैं। हजारों परिवार वर्ष के ऐसे समय में इन चीजों के संपर्क में आ रहे हैं जब तापमान अक्सर शूण्य से नीचे चला जाता है और प्रायः हिमपात और ठंढ़ी बारिश होती है।

यूनिसेफ का प्रयास

सीरिया में यूनिसेफ, अपने साझेदारों के साथ मिलकर, प्रभावित बच्चों और परिवारों को मानवीय सहायता प्रदान करने की क्रिया तेज कर रही है। यूनिसेफ की तत्काल कोशिश हैं, संकट के शुरुआती दिनों में बीमारी को रोकने के लिए आवश्यक साफ पानी और स्वच्छता तक बच्चों और प्रभावित परिवारों की पहुंच सुनिश्चित करना। दूसरी प्राथमिकता है बच्चों की रक्षा करना। बिछुड़े हुए और बिना साथीवाले बच्चों की पहचान करना और उन्हें उनके परिवार से मिलाना, साथ ही बच्चों को मनोसामाजिक सहायता प्रदान करना,शामिल है। कमजोर बच्चों के लिए पोषण और शिक्षा तक पहुंच सुनिश्चित करना, एक अन्य प्रमुख प्राथमिकता है, जिसमें स्कूलों को हुए नुकसान का आकलन करना और देखना कि क्या उन्हें आश्रय के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

तुर्की में, यूनिसेफ व्यापक मानवीय प्रतिक्रिया से संबंधित उभरती जरूरतों पर देश की सरकार और आपदा एवं आपातकालीन प्रबंधन प्रेसीडेंसी के साथ समन्वय कर रहा है, जैसे कि बच्चों के लिए सर्दियों के कपड़े, शिशु और मातृ स्वच्छता किट, परिवार के शौचालय और कंबल आदि प्रदान करने के द्वारा। अंद्रेया ने कहा हमारी तत्काल प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि प्रभावित बच्चों और परिवारों को वह सहायता मिले, जिसकी उन्हें सख्त जरूरत है।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 February 2023, 16:37