खोज

जूबा में ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक प्रार्थना समारोह, 04.02.2023 जूबा में ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक प्रार्थना समारोह, 04.02.2023 

बेहतर दक्षिण सूडान के लिए महिलाओं की रक्षा करें

दक्षिण सूडान की राजधानी जूबा स्थित जॉन गारांग की समाधि पर शनिवार को सन्त पापा फ्रांसिस ने कैंटरबरी के एंगलिकन महाधर्माध्यक्ष तथा चर्च ऑफ स्कॉटलैण्ड के समन्वयकर्त्ता इयान ग्रीनशील्ड के साथ मिलकर एक विश्वव्यापी ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक प्रार्थना सभा की अध्यक्षता की। इस अवसर पर एकत्र लोगों को सम्बोधित कर उन्होंने दक्षिण सूडान में महिलाओं की सुरक्षा और उन्नति का आह्वान किया।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

जूबा, रविवार, 5 फरवरी 2023 (रेई, रॉयटर्स): दक्षिण सूडान की राजधानी जूबा स्थित जॉन गारांग की समाधि पर शनिवार को सन्त पापा फ्रांसिस ने कैंटरबरी के एंगलिकन महाधर्माध्यक्ष तथा चर्च ऑफ स्कॉटलैण्ड के समन्वयकर्त्ता इयान ग्रीनशील्ड के साथ मिलकर एक विश्वव्यापी ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक प्रार्थना सभा की अध्यक्षता की। इस अवसर पर एकत्र लोगों को सम्बोधित कर उन्होंने दक्षिण सूडान में महिलाओं की सुरक्षा और उन्नति का आह्वान किया।  

युद्ध का घृणित हथियार बलात्कार

दक्षिण सूडान में अपनी प्ररेरितिक यात्रा समाप्त करने से एक दिन पूर्व सन्त पापा फ्राँसिस ने किशोरियों एवं महिलाओं के अधिकारों की रक्षा पर बल दिया, जहां बलात्कार युद्ध का एक हथियार रहा है, बाल वधू आम बात है और अधिकांश लड़कियां माध्यमिक शिक्षा तक भी पहुंच नहीं पाती हैं।  

दक्षिण सूडान पर विगत मार्च माह में जारी संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट ने संघर्ष में महिलाओं और लड़कियों के खिलाफ व्यापक यौन हिंसा की निंदा की और कहा कि यह "प्रणालीगत दण्डमुक्ति से प्रेरित" था।

रिपोर्ट में कहा गया है, "देश भर में सशस्त्र समूहों द्वारा बड़े पैमाने पर बलात्कार किया जा रहा है, जिसका उपयोग, प्रायः, सैन्य रणनीति के हिस्से के रूप में किया जाता है और जिसके लिए सरकारी और सैन्य अधिकारी ज़िम्मेदार होते हैं"।

विस्थापित लोगों से मुलाकात के बाद सन्त पापा फ्राँसिस ने शनिवार सन्ध्या एंगलिकन महाधर्माध्यक्ष जस्टिन वेल्बा तथा चर्च ऑफ स्कॉटलैण्ड के समन्वयकर्त्ता इयान ग्रीनशील्ड के साथ मिलकर, दक्षिण सूडान के मुक्ति नायक जॉन गारंग के मकबरे पर एक विश्वव्यापी ख्रीस्तीय एकतावर्द्धक प्रार्थना सभा की अध्यक्षता की।

प्रार्थना की ज़रूरत

प्रार्थना सभा में एकत्र लगभग 50,000 ख्रीस्तीय विश्वासियों से सन्त पापा ने प्रार्थना करने, काम करने तथा अनवरत आगे बढ़ते रहने की अपील की। उन इस तथ्य को रेखांकित किया कि हिंसा से तबाह हुए दक्षिण सूडान में प्रार्थना की ज़रूरत है, जो हमें आगे बढ़ने की शक्ति प्रदान करती, भय को दूर करती तथा अन्धकार में भी हमारे लिये ज्योति बनती है।

शांति के लिये अनवरत काम करते रहने का सन्देश देते हुए सन्त पापा ने कहा कि एकजुट होकर काम करने से ही शांति का निर्माण हो सकता है। उन्होंने कहा, "ऐसी शांति के लिए काम किया जाये जिसका येसु और पिता के आत्मा हमसे आग्रह करते हैः ऐसी शांति जो विविधता को एकीकृत करती तथा बहुलता में एकता को बढ़ावा देती है"।

विभिन्न ख्रीस्तीय समुदायों के बीच एकता की स्थापना का सन्त पापा ने आह्वान किया और कहा कि ख्रीस्त के अनुयायियों के बीच एकता एक "एक अनमोल खजाना" और येसु ख्रीस्त के नाम पर किया जानेवाला प्रशंसा का कार्य है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 February 2023, 11:55