खोज

एनदोलो हवाई अड्डे पर ख्रीस्तयाग समारोह के अवसर पर, कॉन्गो, 01.02.2023 एनदोलो हवाई अड्डे पर ख्रीस्तयाग समारोह के अवसर पर, कॉन्गो, 01.02.2023   (AFP or licensors)

सन्त पापा की यात्रा उनकी उत्कंठा को व्यक्त करती है, कार्डिनल

कॉन्गो लोकतांत्रिक गणराज्य में सन्त पापा फ्राँसिस की प्रेरितिक यात्रा कॉन्गो के लोगों के प्रति उनकी उत्कंठा को व्यक्त करती है। कॉन्गो में किनशासा के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल फीदोलीन आबोन्गो बेसुंगु ने बुधवार को काथलिक विश्वासियों के बीच सन्त पापा फ्राँसिस का अभिवादन करते हुए यह बात कही।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

किनशासा, बुधवार, 1 फरवरी 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): कॉन्गो लोकतांत्रिक गणराज्य में सन्त पापा फ्राँसिस की प्रेरितिक यात्रा कॉन्गो के लोगों के प्रति उनकी उत्कंठा को व्यक्त करती है। कॉन्गो में किनशासा के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल फीदोलीन आबोन्गो बेसुंगु ने बुधवार को काथलिक विश्वासियों के बीच सन्त पापा फ्राँसिस का अभिवादन करते हुए यह बात कही।

एनदोलो हवाई अड्डे पर ख्रीस्तयाग

किनशासा महाधर्मप्रान्त के विश्वासियों के लिये बुधवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने एनदोलो हवाई अड्डे पर ख्रीस्तयाग अर्पित किया। इस अवसर पर कॉन्गो लोकतांत्रिक गण्राज्य के काथलिक धर्मानुयियों की ओर से काथलिक कलीसिया के विश्व शीर्ष सन्त पापा फ्राँसिस का अभिवादन करते हुए कार्डिनल फीदोलीन बेसुंगु ने कहा, "ईश परिवार एवं ईश प्रजा रूप में आज यहाँ ईश्वर की वेदी पर आपके ओर-छोर एकत्र समस्त विश्वासियों की ओर से मैं आपको इस सुन्दर और महान ख्रीस्तयाग के लिये सहृदय धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ।"   

किनशासा के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल बेसुंगु ने कहाः "परम पावन सन्त पापा, हमारे लोगों के इतिहास में एक विशेष और अद्वितीय संदर्भ में, आप, हमारे देश की यात्रा पर आये हैं। आपकी प्रेरितिक यात्रा हमारे लोगों के प्रति आपकी उत्कंठा और हमारी भूमि एवं संस्कृति के प्रति आपके स्नेह का प्रतीक है। वास्तव में, हम आपकी प्रार्थनाओं में, आपके विचारों में और आपके हृदय में उपस्थित हैं। आपकी उपस्थिति और आपकी महान आध्यात्मिक निकटता हमें गहनतम ढंग से प्रेरित करती है।"  

विश्वास की पुष्टि

कार्डिनल बेसुंगु ने कहा, "आज, हम में से हर एक महसूस करता है कि व्यक्तिगत रूप से आपका साक्षात्कार कर हम अपने विश्वास की पुष्टि कर सकें हैं। किनशासा और हमारे सम्पूर्ण देश के काथलिक विश्वासियों के लिए, यहां आपकी उपस्थिति प्रोत्साहन और सन्तोष का संकेत है और साथ ही, आपके साथ महान संवाद और मुलाकात का उपयुक्त क्षण है।

हमारे परिवारों के लिए, हम में से प्रत्येक के लिए और कॉन्गो के लिए यहाँ आकर हमारे साथ समय व्यतीत करने के लिये धन्यवाद। मुझे विश्वास है कि जिस यूखरिस्त की अध्यक्षता आपने की है वह हमें ख्रीस्त के प्रति और अधिक समर्पित करेगा तथा हमारे लिए और देश के लिये वाँछित एक सच्ची और स्थायी शांति की कृपा प्राप्त करेगा।"

कॉन्गो लोकतांत्रिक गण्राज्य में सन्त पापा फ्राँसिस की उपस्थिति के लिये ईश्वर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्डिनल बेसुंगु ने अन्त में मंगलयाचना की, उन्होंने कहा, "इस सुखद साक्षात्कार के लिये मैं प्रभु ईश्वर के प्रति हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ,  जो हममें एक बेहतर और उज्ज्वल भविष्य हेतु आशा का संचार करता है। हमारे देश में आपके शेष प्रवास को मैं पवित्र कुँवारी मरियम और कॉन्गो की महारानी की मध्यस्थता के सिपुर्द करता हूँ।"

ग़ौरतलब है कि काथलिक कलीसिया के परमधर्मगुरु सन्त पापा फ्रांसिस इस समय कॉन्गो गणराज्य तथा दक्षिण सूडान की यात्रा पर हैं। शुक्रवार तीन फरवरी को वे किनशासा से दक्षिण सूडान की ओर प्रस्थान करेंगे तथा पाँच फरवरी देर सन्ध्या पुनः रोम लौटेंगे।    

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

01 February 2023, 11:31