खोज

सूडान के राष्ट्रपति साल्वा कीर से विदा लेते सन्त पापा फ्राँसिस, 05.02.2023 सूडान के राष्ट्रपति साल्वा कीर से विदा लेते सन्त पापा फ्राँसिस, 05.02.2023  (Vatican Media)

दक्षिण सूडान में सन्त पापा की यात्रा का अन्तिम दिन

दक्षिण सूडान में अपनी तीन दिवसीय प्रेरितिक यात्रा के अन्तिम चरण में रविवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने जूबा में दक्षिण सूडान के मुक्तिनायक जॉन गारांग को समर्पित मकबरे पर काथलिक धर्मानुयायियों के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित किया, जिसमें लगभग 70,000 श्रद्धालु उपस्थित हुए।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

जूबा, रविवार, 5 फरवरी 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो) दक्षिण सूडान में अपनी तीन दिवसीय प्रेरितिक यात्रा के अन्तिम चरण में रविवार को सन्त पापा फ्राँसिस ने जूबा में दक्षिण सूडान के मुक्तिनायक जॉन गारांग को समर्पित मकबरे पर काथलिक धर्मानुयायियों के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित किया, जिसमें लगभग 70,000 श्रद्धालु उपस्थित हुए।

"हिंसा के अंधे रोष" को दूर करें

"जॉन गारंग" समाधि पर उत्साहपूर्वक एकत्रित विशाल जन समुदाय को संबोधित करते हुए, सन्त पापा ने दक्षिण सूडान में होने की खुशी ज़ाहिर की और देश में येसु की आशा और निकटता लाने की उनकी इच्छा की अभिव्यक्ति की। 2011 में मुस्लिम सूडान से अलग होने से पहले, दक्षिण सूडान के मुक्ति नायक जॉन गारंग 2005 में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए थे।

जातीय संघर्षों से पीड़ित दक्षिण सूडान में अपने शांति मिशन का समापन करते हुए सन्त पापा ने लोगों से शांति और समृद्धि प्राप्त करने के लिए ख़ुद को "घृणा के जहर" से मुक्त करने तथा "हिंसा के अंधे रोष" को दूर करने का आर्त निवेदन किया।  

2011 में मिली आज़ादी के दो साल बाद ही दक्षिण सूडान एक गृहयुद्ध में डूब गया था जिसमें 400,000 लोग मारे गए। दो मुख्य शत्रु गुटों के बीच 2018 के शांति समझौते के बावजूद, छिटपुट हिंसा ने बड़ी संख्या में नागरिकों को मारना और विस्थापित करना जारी रखा है।

शांति का कोई अवसर न खोएं

ख्रीस्तयाग प्रवचन में सन्त पापा फ्राँसिस ने दुनिया के सबसे युवा राष्ट्र दक्षिण सूडान में पुनर्मिलन और अतीत की ग़लतियों के लिये क्षमा का आह्वान किया। गारांग समाधि स्थल के धूल भरे प्राँगण में सन्त पापा के आगमन के साथ ही जनसमुदाय ने करतल ध्वनि से, ढोल और नगाड़े बजाकर तथा पारम्परिक अफ्रीकी गुनगुनाहटों द्वारा सन्त पापा फ्राँसिस का अपने बीच शानदार स्वागत किया।   

रोम लौटने के लिये हवाई अड्डे जाने से कुछ समय पूर्व अपने विदाई प्रभाषण में, सन्त पापा ने दक्षिण सूडान के लोगों को उनके प्रति प्रदर्शित स्नेह के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "उम्मीद कभी न छोड़ें और शांति स्थापित करने का कोई अवसर न खोएं। आशा और शांति आपके बीच निवास करे। दक्षिण सूडान में आशा और शांति का वास हो!"

रविवार सन्ध्या सन्त पापा फ्राँसिस कॉन्गो लोकतांत्रिक गणराज्य तथा दक्षिण सूडान में अपनी छह दिवसीय प्रेरितिक यात्रा समाप्त कर पुनः रोम लौट रहे हैं।  

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

05 February 2023, 12:00