खोज

वाटिकन में विश्वास एवं विज्ञान पर सम्पन्न  बैठक में सन्त पापा फ्राँसिस, तस्वीरः 2021 वाटिकन में विश्वास एवं विज्ञान पर सम्पन्न बैठक में सन्त पापा फ्राँसिस, तस्वीरः 2021  

विज्ञान मानवता की सेवा के प्रति समर्पित रहे, सन्त पापा फ्राँसिस

वाटिकन में गुरुवार को जर्मनी की अनुसन्धान संस्थाओं के संघ "माक्स प्लान्क सोसाईटी" के सदस्यों ने सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात कर उनका सन्देश सुना।

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 24 फरवरी 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): वाटिकन  में गुरुवार को जर्मनी की अनुसन्धान संस्थाओं के संघ "माक्स प्लान्क सोसाईटी" के सदस्यों ने सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात कर उनका सन्देश सुना।  इस अवसर पर सन्त पापा ने शोधकर्त्ताओं से अनुरोध किया कि वे मानवता को अपने अनुसन्धान एवं अपनी योजनाओं का केन्द्र रखें।

माक्स प्लान्क सोसाइटी फॉर द एडवांसमेंट ऑफ साइंस जर्मन अनुसंधान संस्थानों का एक औपचारिक स्वतंत्र ग़ैर-सरकारी और ग़ैर-लाभकारी संघ है। 1911 में कैसर विल्हेम सोसाइटी के रूप में स्थापित, इसके पूर्वाध्यक्ष, सैद्धांतिक भौतिक विज्ञानी मैक्स प्लैंक के सम्मान में 1948 में इसका नाम बदलकर मैक्स प्लैंक सोसाइटी कर दिया गया था।  

संघ के शोधकर्त्ताओं को सम्बोधित शब्दों में सन्त पापा फ्रांसिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के प्रति परमधर्मपीठ के सम्मान पर प्रकाश डाला और, विशेष रूप से, विज्ञान की उन्नति और अनुसंधान के विशिष्ट क्षेत्रों में सम्पन्न प्रगति हेतु "माक्स प्लान्क सोसाईटी" के सदस्यों की प्रतिबद्धता की सराहना की।

कृत्रिम बुद्धिमत्ता का जोखिम

सन्त पापा ने उक्त संघ को "शुद्ध विज्ञान" के मानकों को बरकरार रखने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि  विज्ञान प्रकृति से ही राजनैतिक या आर्थिक पूर्वाग्रहों से अप्रभावित है और उसकी इस प्रकृति को बरकरार रखा जाना चाहिये।

द्रुत गति से जारी तकनीकी परिवर्तन के काल में, सन्त पापा ने कृत्रिम बुद्धि के माध्यम से मशीनों के साथ मनुष्यों के बौद्धिक और भावनात्मक विचारों को पूरक करने के प्रति चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यह "नैतिकता और समग्र रूप से समाज दोनों" के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों को सबसे अग्रणी रखता है, क्योंकि यह जीवन के यथार्थ अर्थ पर चिन्तन का आग्रह करता है।   

सन्त पापा ने संघ के सदस्यों को इस सवाल पर विचार करने हेतु प्रोत्साहित किया कि मनुष्यों से उत्पन्न "हाइब्रिड सोच" अथवा मिश्रित सोच के इस नए रूप के साथ हम समस्याओं को कैसे हल करते हैं, जो कृत्रिम मशीनों का उपयोग विचारों के पूरक और प्रश्न पूछने के लिए करते हैं।

अन्यों की देखभाल

सन्त पापा ने कहा, "अवर आधुनिकता" के इस युग में प्रायः "तकनीकी" ज़िम्मेदारी के सिद्धांत को प्राथमिकता दी जाती है, जो अच्छे या बुरे की पहचान में नैतिकता के लिए कोई जगह नहीं छोड़ती है। उन्होंने कहा, आज, नैतिक रूप से वैध क्या है, उसे भूलकर कार्यात्मकता को प्राथमिकता दी जाती है, जबकि अंतिम परिणामों को सबसे ऊपर रखने के बजाय लोगों की देखभाल करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

सन्त पापा ने कहा, "अन्ततः, हम न केवल उसके लिए ज़िम्मेदार हैं  जो हम करते हैं, बल्कि इससे भी बढ़कर हम इसके लिये ज़िम्मेदार हैं कि हम क्या कर सकते हैं, और फिर भी न करने का चुनाव करते हैं।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

24 February 2023, 11:31