खोज

दक्षिण सूडान के बच्चे बच्चियाँ संत पापा को विदाई देते हुए दक्षिण सूडान के बच्चे बच्चियाँ संत पापा को विदाई देते हुए 

संत पापा फ्राँसिस ने 5 & 6 फरवरी को ट्वीट किया

संत पापा फ्राँसिस ने कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष और चर्च ऑफ स्कॉटलैंड के मॉडरेटर के साथ, " शांति और सुलह के तीर्थयात्रियों, के रुप में 3 से 5 फरवरी तक दक्षिण सूडान की प्रेरितिक यात्रा की। इन दिनों की मुख्य घटनाओं को याद करते हए संत पापा ने ट्वीट कर देश वासियों के प्रति अपना प्रेम एवं आभार व्यक्त करते हुए, शांति का निर्माण में उम्मीद का दामन कभी न छोड़ने हेतु प्रेरित किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 6 फरवरी 2023 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने कैंटरबरी के महाधर्माध्यक्ष और चर्च ऑफ स्कॉटलैंड के मॉडरेटर के साथ, " शांति और सुलह के तीर्थयात्रियों,  के रुप में 3 से 5 फरवरी तक दक्षिण सूडान की प्रेरितिक यात्रा की। यात्रा के अन्तिम चरण में रविवार को संत पापा फ्राँसिस ने जूबा में दक्षिण सूडान के मुक्तिनायक जॉन गारांग को समर्पित मकबरे पर काथलिकों के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित किया। प्रवचन में संत पापा फ्राँसिस ने दुनिया के सबसे युवा राष्ट्र दक्षिण सूडान के ख्रीस्तियों को आमंत्रित किया कि वे “पृथ्वी के नमक” और “संसार की ज्योति” बनें। रोम लौटने के लिये हवाई अड्डे जाने से कुछ समय पूर्व संत पापा ने दक्षिण सूडान के लोगों को उनके प्रति प्रदर्शित स्नेह के लिए धन्यवाद दिया। दिन की महत्वपूर्ण धटनाओं के मद्देनजर संत पापा ने निम्नलिखित 5 ट्वीट किया।

1ला ट्वीट : “मैं प्रार्थना करता हूँ कि आप नमक होंगे जो फैलता है, घुलता है और दक्षिण सूडान को सुसमाचार के भाईचारे के स्वाद से भर देता है। आपका ख्रीस्तीय समुदाय उज्ज्वल रूप से चमकें, ताकि वे दिखा सकें कि उदारता के साथ और एक साथ मिलकर रहना कितना सुंदर है और एक सामंजस्यपूर्ण भविष्य का निर्माण करना संभव है।”

2रा ट्वीट : “भले ही हम छोटे और कमजोर हैं और हमारी ताकत हमारी समस्याओं की भयावहता और हिंसा के अंधे क्रोध के सामने तुच्छ लगती है, हम बदलते इतिहास में एक निर्णायक योगदान देने में सक्षम हैं।”

3रा ट्वीट : “मैं अपने भाइयों जस्टिन और इयान के साथ दक्षिण सूडान आया, जिनका मैं हृदय से धन्यवाद करता हूँ। हम आपके हर कदम में आपका साथ देते रहेंगे औरआपके साथ शांति की सीढ़ी, और शांति के लिए सीढ़ी बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे।”

4था ट्वीट : “हम दक्षिण सूडान और पूरे अफ्रीकी महाद्वीप में शांति हेतु अफ्रीका की माता मरियम को सौंपते हैं। माता मरियम को हम पूरी दुनिया को विशेष रूप से युद्ध में फंसे कई देशों, जैसे यूक्रेन को सौंपते हैं, जो बहुत अधिक पीड़ित है।”

5वां ट्वीट : “दक्षिण सूडान के प्रिय भाइयों और बहनों, मैं आपको अपने दिल के और करीब रखते हुए रोम लौट आया हूँ। आप मेरे दिल में हैं, आप दुनिया भर के ख्रीस्तियों के दिलों में हैं! उम्मीद का दामन कभी न छोड़ें और अपने देश में शांति का निर्माण करने का कोई अवसर न खोएं!”

6 फरवरी को टवीट संदेश

जिस तरह हवा को हम देख नहीं सकते पर महसूस कर सकते हैं। उसी तरह ईश्वर को हम अपनी आँखों से देख नहीं सकते हैं पर उन्हें महसूस कर सकते हैं। ईश्वर प्रेम है और इसे हम दूसरों के माध्यम से उनके वचनों और कामों के माध्यम से अनुभव करते हैं। इस दिन संत पापा फ्राँसिस ने ट्वीट कर प्रेम को ठोस रुप में प्रकट करने के लिए प्रेरित किया।

1ला ट्वीट : “जहाँ प्रेम ठोस, निकटता, कोमलता, करुणा बन जाता है, वहाँ ईश्वर है।”

तुर्की और सीरिया में सोमवार तड़के एक के बाद एक, भूकंप के दो शक्तिशाली झटके महसूस किए गए। 800 से अधिक लोगों की मौत हुई है। संत पापा फ्राँसिस भूकंपों के कारण हुई भारी जान माल की क्षति से दुखी हैं। उन्होंने ट्वीटकर अपनी निकटता और प्रार्थना के आश्वासन व्यक्त किया।

2रा ट्वीट : तुर्की और सीरिया में भूकंप के कारण हुई जनहानि के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ। जो लोग मारे गए हैं उन्हें सर्वशक्तिमान ईश्वर की करुणा में सौंपते हुए, मैं चल रहे राहत प्रयासों में शामिल आपातकालीन कर्मियों के लिए प्रार्थना करता हूँ।”

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

06 February 2023, 16:18