खोज

भूकंप से ध्वस्त तुर्की भूकंप से ध्वस्त तुर्की   (ANSA)

तुर्की एवं सीरिया में पीड़ितों के प्रति पोप की निकटता एवं प्रार्थना

पोप फ्राँसिस ने भूकप के कारण "इस भयानक त्रासदी के बीच" अपनी निकटता व्यक्त करते हुए एक ट्वीट के माध्यम से तुर्की और सीरिया के लोगों के लिए अपनी निकटता को पुनः दोहराया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संत पापा ने तुर्की और सीरिया में भूकंप के शिकार लोगों के प्रति अपना सामीप्य व्यक्त किया है।

एक ट्वीट के माध्यम से संत पापा ने कहा, “मैं पूरे हृदय से उन लोगों के करीब हूँ जो तुर्की एवं सीरिया में भूकंप से प्रभावित है। मैं उन लोगों के लिए प्रार्थना करता हूँ जिन्होंने अपना जीवन खो दिया है, साथ ही, जो जख्मी हैं, उनके परिवार के सदस्यों एवं राहत कार्यों में लगे लोगों के लिए। इस भयावह त्रासदी के बीच हमारी ठोस मदद उन्हें राहत प्रदान करे।“

पत्रकारों से बात करते हुए तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने कहा कि कम से कम 2,800 इमारतें ढह गई हैं। दक्षिण-पूर्वी तुर्की में सोमवार दोपहर के भोजन के समय एक दूसरा भूकंप आया, जिसका केंद्र गजियांटेप से लगभग 80 मील की दूरी पर था।

इस बीच, सीरिया में अधिकारियों ने कहा कि सरकार के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में कम से कम 320 लोग मारे गए, जबकि बचावकर्मियों ने कहा कि करीब 100 अन्य लोग विद्रोहियों के नियंत्रणवाले जिलों में मारे गए।

यूरोपीय संघ इस क्षेत्र में बचाव दल भेज रहा है, साथ ही ब्रिटेन, इज़राइल, स्वीडन, फ्रांस और जर्मनी से सहायता का वादा किया गया है। पड़ोसी देश ग्रीस भी अपने संसाधन जुटा रहा है।

महज पांच महीने पहले एजियन सागर में 7.0 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें 116 लोग मारे गए थे और 1,000 से ज्यादा घायल हुए थे।

भूकंप - जो स्थानीय समयानुसार सुबह 4:17 बजे आया - उसका केंद्र तुर्की-सीरिया सीमा के करीब गजियांटेप के पास स्थित था।

तुर्की दुनिया के सबसे अस्थिर भूकंप क्षेत्रों में से एक है।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 February 2023, 16:31