खोज

संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में देवदूत प्रार्थना के लिए एकत्रित विश्वासी संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में देवदूत प्रार्थना के लिए एकत्रित विश्वासी  (ANSA)

निकारागुआ में वार्ता तथा तुर्की, सीरिया एवं यूक्रेन के लिए पोप ने की प्रार्थना की अपील

संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को देवदूत प्रार्थना के उपरांत निकारागुआ की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए राजनीतिक नेताओं से वार्ता की अपील की। उन्होंने तुर्की एवं सीरिया में भूकंप पीड़ितों की मदद करने एवं यूक्रेन में शांति हेतु प्रार्थना करने का आह्वान किया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संत पापा ने तुर्की एवं सीरिया में भूकंप से पीड़ित लोगों की याद करते हुए विश्वासियों को सम्बोधित कर कहा, “हम प्रार्थना एवं ठोस सहायता के द्वारा सीरिया एवं तुर्की में भूकंप के शिकार लोगों के करीब बने रहें। मैं “उनकी तस्वीर” कार्यक्रम में इस आपदा के चित्रों, भूकंप के कारण उन लोगों की पीड़ा को देख रहा था। हम उनके लिए प्रार्थना करें, उन्हें न भूलें, हम प्रार्थना करते हुए सोचने की कोशिश करें कि हम उनके लिए क्या कर सकते हैं।”

निकारागुआ के २२२ लोगों को सरकार ने मुक्त कर अमरीका भेज दिया। उनकी आजादी पर खुशी मनाते लोग।
निकारागुआ के २२२ लोगों को सरकार ने मुक्त कर अमरीका भेज दिया। उनकी आजादी पर खुशी मनाते लोग।

यूक्रेन और निकारागुआ के लिए प्रार्थना

उसके बाद संत पापा ने यूक्रेन की याद करते हुए कहा, “और हम शहीद यूक्रेन को न भूलें, कि प्रभु शांति के रास्ते को खोल दे और उसपर आगे बढ़ने हेतु अधिकारियों को शक्ति प्रदान करें।”

तत्पश्चात् उन्होंने निकारागुआ में हो रही घटनाओं के लिए दुख प्रकट किया। संत पापा ने कहा, “निकारागुआ से आनेवाली खबरों ने मुझे थोड़ा दुःख दिया है और मैं मतागाल्पा के धर्माध्यक्ष अल्वारेज़ की चिंता के साथ याद किये बिना नहीं रह सकता, जिनको मैं बहुत प्यार करता हूँ। उन्हें 26 वर्षों के लिए जेल की सजा मिली है और कुछ लोगों को अमरीका निर्वासित किया गया है। मैं उनके लिए तथा उन सभी के लिए प्रार्थना करता हूँ जो उस प्यारे देश में दुख सह रहे हैं। संत पापा ने विश्वासियों से कहा, “और मैं आप से भी उनके लिए प्रार्थना की मांग करता हूँ। निष्कलंक कुँवारी मरियम की मध्यस्थता द्वारा प्रभु से प्रार्थना करते हैं कि वे राजनीतिक नेताओं और नागरिकों के हृदयों को खोल दें कि वे ईमानदारी पूर्वक शांति की खोज कर सकें जो सच्चाई, न्याय, स्वतंत्रता और प्रेम से शुरू हो सकता है तथा धीरजपूर्ण वार्ता के माध्यम से ही प्राप्त किया जा सकता है।” संत पापा ने उनके लिए प्रणाम मरियम की प्रार्थना की।  

उसके बाद संत पापा ने सभी तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों का अभिवादन किया।

और अंत में उन्होंने अपने लिए प्रार्थना का आग्रह करते हुए सभी को शुभ रविवार की मंगल कामनाएँ अर्पित की।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

12 February 2023, 13:23