खोज

तुर्की के हाताये में टेंट में रहने वाले लोग आग तापते हुए तुर्की के हाताये में टेंट में रहने वाले लोग आग तापते हुए  (ANSA)

तुर्की और सीरिया की आबादी के लिए संत पापा की सहायता

उदार सेवा विभाग के माध्यम से, संत पापा फ्राँसिस ने भूकंप से गंभीर रूप से प्रभावित लोगों के लिए प्रारंभिक सहायता प्रदान की है।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 15 फरवरी 2023 (वाटिकन न्यूज) : पिछले 6 फरवरी को सीरिया और तुर्की में आए भूकंप के कारण हुई तबाही का सामना करते हुए, दुर्भाग्य से 41,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई। संत पापा ने पिछले रविवार को देवदूत प्रार्थना के बाद भूकंप से पीड़ित लोगों के दर्द को कम करने के लिए निकटता और ठोस समर्थन मांगा था। संत पापा ने उदार सेवा विभाग के माध्यम से लोगों के लिए समर्थन भेजा।  

तुर्की और सीरिया तक

आज सुबह एक जहाज, एमएससी ऑरेलिया, नेपल्स बंदरगाह से निकल रहा है, जो दो दिनों में तुर्की में इस्केंडरम पहुंचेगा। इतालवी सरकार और अन्य गैर-सरकारी संगठनों से सहायता के अलावा, 10,000 थर्मल टी-शर्ट होंगे, जो कि संत पापा के दानदाता कार्डिनल कोनराड क्रायेस्की, व्यक्तिगत रूप से कल लाए थे। कपड़े तुर्की में किलिस शरणार्थी शिविर के लिए भेजे गये हैं, जो गाजियांटेप से 50 किमी और सीरियाई शहर अलेप्पो से 60 किमी दूर में स्थित है। यहां वितरण की जिम्मेदारी रवा फाउंडेशन के संचालकों को सौंपा जाएगा, जो लंबे समय से इस क्षेत्र में मौजूद बेघर हुए हजारों लोगों को भोजन और आश्रय देने का काम करता है। हाल के वर्षों में, सीरिया में युद्ध के प्रकोप के बाद, लगभग 60,000 शरणार्थियों की मेजबानी करने के लिए शिविर का विस्तार हुआ है, लेकिन कई अन्य अस्थायी शिविरों में रहते हैं। जैसा कि अनुमान लगाया जा सकता था, भूकंप ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है और सैकड़ों लोग उपस्थित शरणार्थियों के परिवारों में शामिल हो रहे हैं।

थर्मल शर्ट वाले बक्से, संत पापा की ओर से उपहार

जहां तक ​​सीरिया की बात है, कार्डिनल कोनराड क्रेजवेस्की ने बताया, संत पापा ने उदार सेवा के लिए गठित परमधर्मपीठीय परिषद के माध्यम से प्रेरितिक राजदूत को आर्थिक सहायता भेजी है, जो इस क्षेत्र में युद्ध के इतने वर्षों से पहले से ही कमजोर आबादी का और अब विनाशकारी भूकंप से पीड़ितों के बीच इसका उपयोग करेंगे।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

15 February 2023, 16:16