खोज

तुर्की में भूकम्प तुर्की में भूकम्प  (ANSA)

तुर्की, सीरिया, यूक्रेन, न्यूजीलैंड के पीड़ितों के लिए पोप की अपील

देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा ने एक अपील करते हुए उन सभी लोगों की मदद करने का आह्वान किया जो तुर्की एवं सीरिया में भूकम्प से पीड़ित हैं। भूकम्प में मरनेवालों की संख्या करीब 50,000 से अधिक हो गई है। साथ ही उन्होंने यूक्रेन में युद्ध के शिकार एवं न्यूजीलैंड में चक्रवात से पीड़ित लोगों की मदद करने का आग्रह किया।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

संत पापा ने कहा, “येसु का प्रेम हमें उन लोगों की परिस्थितियों के प्रति संवेदनशील होने का आह्वान कर रहा है जो कठिनाई में हैं। मैं, विशेषकर, सीरिया और तुर्की के लोगों को सोचता हूँ, भूकंप से प्रभावित इतने सारे लोगों को, साथ ही मैं यूक्रेन के प्यारे लोगों और उन सभी पीड़ित लोगों की याद करता हूँ जो युद्ध अथवा गरीबी के कारण परेशान हैं, स्वतंत्र नहीं हैं या पर्यावरण के कारण कष्ट झेल रहे हैं।”

संत पापा ने कहा, “मैं न्यूजीलैंड के लोगों के करीब हूँ जो विगत दिनों आये चक्रवात से प्रभावित हुए हैं।” उन्होंने कहा, भाइयो और बहनो, “आइये हम उन लोगों को न भूलें जो पीड़ित हैं”, “हमारी उदारता सच्ची उदारता हो।”

न्यूजीलैंड में चक्रवात 'गैब्रिएल' से मरनेवालों की संख्या रविवार को बढ़कर 11 हो गई जबकि देश के उत्तरी द्वीप में आए तूफान के एक सप्ताह बाद भी हजारों लोग लापता हैं।

रॉयटर्स के अनुसार, चक्रवात 12 फरवरी को द्वीप के सबसे उत्तरी क्षेत्र से टकराया, और पूर्वी तट पर पहुंच गया, जिससे व्यापक तबाही हुई।

प्रधानमंत्री क्रिस हिपकिंस ने गाब्रियल को न्यूजीलैंड में इस सदी का सबसे बड़ा प्राकृतिक आपदा कहा है।

संत पापा ने यूक्रेन के युद्ध पीड़ित लोगों के लिए भी अपील की।

शुक्रवार, 24 फरवरी को यूक्रेन में विनाशकारी युद्ध की शुरुआत का एक वर्ष पूरा होगा, जिसने अनगिनत लोगों की जान ले ली है। पोप फ्राँसिस ने शुरू से ही वहाँ के लोगों के लिए शांति, सहायता और हिंसा के अंत की अपील पूरे साल की है।

तत्पश्चात् संत पापा ने इटली एवं विभिन्न देशों से एकत्रित तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों का अभिवादन किया।

अंत में, उन्होंने अपने लिए प्रार्थना का आग्रह करते हुए सभी को शुभ रविवार की मंगलकामनाएँ अर्पित की।

 

 

 

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

19 February 2023, 15:54