खोज

इटली के 60 वर्षीय फादर सबारेसे इटली के 60 वर्षीय फादर सबारेसे  

फा. सबारेसे वाटिकन में नाबालिगों की सुरक्षा हेतु संदर्भ व्यक्ति

इटली के 60 वर्षीय फादर सबारेसे वाटिकन में कलीसियाई अदालत के न्यायिक विधायक नियुक्त हुए हैं। उनकी नियुक्ति कार्डिनल मौरो गम्बेत्ती ने की है।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

2 दिसम्बर 2022 को वाटिकन में पोप के विकर जेनेरल कार्डिनल मौरो गम्बेत्ती ने स्कालाब्रियन फादर लुइजी सबारेसे को वाटिकन में नाबालिकों की सुरक्षा हेतु संदर्भ व्यक्ति के रूप में नियुक्त किया।  

वाटिकन सिटी के भिखारियेट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि यह पोस्ट उन्हें "नाबालिगों और कमजोर व्यक्तियों की सुरक्षा पर" 26 मार्च 2019 को प्रकाशित संत पापा फ्राँसिस के मोतू प्रोप्रियो के आधार पर किया गया है, खासकर, भिकारिएट में "नाबालिगों और कमजोर लोगों की सुरक्षा के लिए दिशानिर्देश" देने हेतु।

कहा गया है कि नाबालिगों की सुरक्षा के लिए संदर्भ व्यक्ति की जिम्मेदारी है दिशानिर्देशों के कार्यान्वयन का समन्वय और सत्यापन करना ताकि भिखारियेट के अंदर समुदाय हमेशा सम्मानजनक हो सके एवं अधिकारों तथा नाबालिगों के अधिकारों के प्रति सचेत हो सके और हर प्रकार की हिंसा एवं दुराचार को दूर करने पर ध्यान दे सके, खासकर, प्रेरितिक कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण गतिविधियों के माध्यम से"।

उसके आगे, यदि आवश्यक हो तो संदर्भ व्यक्ति, उन लोगों के स्वागत एवं साथ देने की चिंता करेगा जो शोषण, यौन दुराचार या दुर्व्यवहार के शिकार होने का दावा करते हैं, या उनके परिवार के सदस्य हैं। वे गवर्नमेंट के स्वास्थ्य और स्वच्छता निदेशालय एवं परमधर्मपीठ के श्रम कार्यालय द्वारा प्रबंधित सहायक सेवा के पेशेवर समर्थन का प्रयोग कर सकते हैं।

 फादर सबारेसे की जीवनी

फादर सबारेसे का जन्म इटली के सलेरमो में 7 दिसम्बर 1962 को हुआ था और उनका पुरोहित अभिषेक 5 अगस्त 1989 को हुआ।

वे वर्तमान में वाटिकन में कलीसियाई अदालत के न्यायिक विधायक के रूप में सेवारत हैं (सितम्बर 2022 संत पापा फ्राँसिस ने उनकी नियुक्ति की है), स्कालब्रिनियन धर्मसमाज के प्रतिनिधि जनरल हैं; परमधर्मपीठीय उर्बानियाना विश्वविद्यालय के कैनन लॉ विभाग के डीन हैं, वाटिनक के सुसमाचार प्रचार एवं पूर्वी कलीसिया के परामर्शदाता तथा प्रेरितिक सिगनातुरा के सुप्रीम अदालत के वैध सचिव के रूप में सेवारत हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

09 February 2023, 16:14