खोज

यूक्रेन की ग्रीक काथलिक कलीसिया क्रिसमस मनाते हुए यूक्रेन की ग्रीक काथलिक कलीसिया क्रिसमस मनाते हुए  (ANSA)

पूर्वी कलीसिया को क्रिसमस की शुभकामनाएँ, पोप फ्राँसिस

पूर्वी कलीसिया में आज ख्रीस्त जयन्ती का महोत्सव मनाया जा रहा है। संत पापा फ्राँसिस ने उनकी विशेष रूप से याद करते हुए उन्हें क्रिसमस की शुभकामनाएँ दी हैं।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शनिवार, 7 जनवरी 2023 (रेई) – पोप ने ट्वीटर के माध्यम से अपना संदेश जारी करते हुए कहा, “मैं पूर्वी कलीसिया के समुदायों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएँ भेजता हूँ जो ख्रीस्त जयन्ती महापर्व मना रहे हैं, खासकर, यूक्रेन के पीड़ित भाई बहनें। प्रभु का जन्म दिवस उनके लिए सांत्वना लाये एवं शांति के अंतिम रास्ते की ओर ठोस कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करे।”

महाधर्माध्यक्ष स्वीतोस्लाव शेवचुक का संदेश

यूक्रेन की ग्रीक काथलिक कलीसिया के महाधर्माध्यक्ष स्वीतोस्लाव शेवचुक ने क्रिसमस के अवसर पर अपने संदेश में कहा है, “’मैं आप सभी को एक बड़े आनन्द का समाचार देता हूँ, कि आज दाऊद के नगर में आपके लिए एक मुक्तिदाता का जन्म हुआ है, वे ख्रीस्त प्रभु हैं।’ (लूक. २:११) हम सभी जो प्रभु येसु में विश्वास करते हैं क्रिसमस मनाने का अर्थ है उस आनन्द के लिए अपने आपको खोलना जो हमेशा बना रहता है। ईश्वर के पुत्र हममें से एक बने, ईश्वर हमारे साथ हैं।”

उन्होंने कहा कि हम अपने जीवन में अक्सर खुशी और आनन्द का अनुभव करते हैं; बच्चे के जन्म, विवाह भोज, सफलता, रिश्तेदारों और मित्रों के साथ पार्टी आदि के द्वारा। हालांकि जीवन का अनुभव बतलाता है कि यह खुशी अधिक समय तक नहीं टिकती। क्षणभर में ही वह खुशी समाप्त हो सकती है और हम दुःख, पीड़ा, उदासी एवं निराशा में पड़ सकते हैं। इस आकस्मिक परिवर्तन के कई कारण हो सकते हैं  जैसे- दुर्घटना, बीमारी, मानवीय द्वेष या युद्ध जैसा कि हम अपने देश में देख रहे हैं।

ख्रीस्त का जन्म आज हुआ है

प्रभु का जन्म दिवस हमें निमंत्रण दे रहा है कि हम प्रभु से मुलाकात करें जो दुनिया में एक मुक्तिदाता के रूप में आये हैं, ताकि हमें स्वार्गीय आनन्द प्रदान करें।

हर साल क्रिसमस मनाते हुए हम मानव इतिहास में ई्श्वर के पुत्र के शरीरधारण के रहस्य पर चिंतन करते हैं। जो बपतिस्मा प्राप्त रूस-यूक्रेन के लोगों के इतिहास का हिस्सा बन चुका है। इस साल जब यूक्रेन के आकाश में दुश्मन अपनी मिशाइलों और बमों से क्रिसमस फूल के रंग को फीका करने की कोशिश कर रहा है, तब हम कैलेंडर पर ध्यान न दें। वास्तव में, ख्रीस्त का जन्म आज हुआ है एक पस्त, क्रूस पर चढ़ाये गये और घायल यूक्रेनी के रूप में। शायद यह विरोधाभासी लगता है, लेकिन इस युद्ध में हमारी जीत इस दुनिया के शक्तिशाली लोगों की ताकत से नहीं, बल्कि ईश्वर के नवजात पुत्र की शक्ति से आएगी, जिसके बारे में ईसायास ने भविष्यवाणी की थी: "क्योंकि हमारे लिए एक बालक का पैदा हुआ है, एक पुत्र दिया गया था, और प्रभुता उसके कंधों पर टिकी रहेगी; वे अद्भुत परामर्शदाता, पराक्रमी ईश्वर, अनन्तकाल के पिता, और शान्ति के राजकुमार कहलाएंगे” (ईसायास 9:5)।

क्रिसमस मनाने का अर्थ

महाधर्माध्यक्ष शेवचुक ने कहा कि क्रिसमस मनाने के अर्थ है आँसू और लहू के सागर के बीच स्वर्गीय आनन्द से भयभीत नहीं होना। हमारे दिलों में क्रिसमस की खुशी लाना हमारी स्थिरता और अजेयता की गारंटी है, जीवन की सभी चुनौतियों का सामना करने की हमारी क्षमता है, जैसा कि संत पॉल बताते हैं: मैं जानता हूँ कि हमें गरीबी में और बहुतायत में कैसे रहना है; हर तरह से मैंने तृप्त होना और भूखा रहना; बहुतायत में और अभाव में होना सीख लिया है। जो मुझे सामर्थ देता है उसके द्वारा मैं सब कुछ कर सकता हूँ" (फिल 4:12-13)। अंत में उन्होंने सभी ख्रीस्तियों को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएँ अर्पित की हैं।

रूस का युद्धविराम

इस बीच, रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेन में उसकी सेना युद्धविराम की पेशकश को अस्वीकार करने के बावजूद आधी रात तक ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस के सम्मान में एकतरफा घोषित युद्धविराम बनाए रखेगी।

उधर कीव ने मोस्को के युद्धविराम को खारिज करते हुए इसे उनके सैनिकों के लिए विश्राम और पुनः हथियारबंद होने का समय कहा है और दोनों पक्षों ने शुक्रवार को यूक्रेन में अग्रिम पंक्ति में तोपखाने की आग का आदान-प्रदान किया।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

07 January 2023, 15:54