खोज

सन्त पापा फ्राँसिस को विश्व युवा दिवस 2023 के बारे में बताते हुए पुर्तगाल का एक विश्वविद्यालयीन छात्र, 23.10.2023 सन्त पापा फ्राँसिस को विश्व युवा दिवस 2023 के बारे में बताते हुए पुर्तगाल का एक विश्वविद्यालयीन छात्र, 23.10.2023 

युवा क्षितिजों के प्यासे, सन्त पापा फ्राँसिस

हमेशा क्षितिज की ओर अपनी दृष्टि लगायें रहें, लेकिन सबसे बढ़कर, अपने हृदय के भीतर से इसे देखें। अपना हृदय और अपना मन अन्य संस्कृतियों के प्रति खुला रखें, इस विश्व युवा दिवस में भाग लेनेवाले अन्य लड़कों और लड़कियों के प्रति अपने मन को उदार रखें... विश्व युवा दिवस 2023 के प्रतिभागियों से सन्त पापा फ्राँसिस

जूलयट जेनेवीव क्रिस्टफर-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 20 जनवरी 2023 (रेई, वाटिकन रेडियो): पुर्तगाल के लिसबन शहर में आगामी विश्व युवा दिवस 2023 की तैयारी करनेवाले युवाओं को प्रेषित एक विडियो सन्देश सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा है कि युवा लोग क्षितिजों के प्यासे हैं।

क्षितिजों के प्यासे

सन्देश में सन्त पापा फ्राँसिस ने कहा, "प्रिय युवाओ: अभी हालांकि कुछ महीने बाकी हैं, हम विश्व युवा दिवस के करीब आ रहे हैं, जिसमें अब तक 400, 000 युवा पंजीकृत हो चुके हैं।  मैं प्रसन्न हूँ कि इतने सारे युवा विश्व युवा दिवस में भाग लेने के इच्छुक हैं। यह मेरा ध्यान इस ओर आकर्षित करता है कि युवाओं में इस घटना में भाग लेने की जिज्ञासा है। भले ही कुछ युवा पर्यटक के रूप में इसमें शामिल होते हैं तथापि, अधिकांश युवाओं के अन्तर में विश्व युवा दिवस में भाग लेने और अपने अनुभवों को दूसरों के साथ साझा करने की प्यास बनी रहती है, वे क्षितिजों के लिये तड़पा करते हैं। प्रिय युवाओ, आप में से चार लाख युवा इस घटना के लिये अपने आप को पंजीकृत कर चुके हैं, क्योंकि वे क्षितिजों के प्यासे हैं।”

दीवारों को 'नहीं', क्षितिज को 'हां

सन्त पापा ने युवाओं से आगे कहा, "विश्व युवा दिवस सम्मेलन के दिनों में हम क्षितिज की ओर दृष्टि दौड़ाते हैं, ताकि सदैव परे देख सकें। आप अपने जीवन के सामने दीवारें न खड़ी करें। दीवारें आपको अंदर से बंद कर देती हैं, जबकि क्षितिज आपको विकसित करता है। हमेशा क्षितिज की ओर अपनी दृष्टि लगायें रहें, लेकिन सबसे बढ़कर, अपने हृदय के भीतर से इसे देखें। अपना हृदय और अपना मन अन्य संस्कृतियों के प्रति खुला रखें, इस विश्व युवा दिवस में भाग लेनेवाले अन्य लड़कों और लड़कियों के प्रति अपने मन को उदार रखें।"

अन्त में, विश्व युवा दिवस में शामिल होने के लिये अपने नाम भेज चुके युवाओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सन्त पापा ने कहा, "इसके लिए तैयार हो जाइए: क्षितिज खोलने के लिए, अपने हृदयों को खोलने के लिए। पहले से पंजीकृत होने के लिए आपके प्रति धन्यवाद। मेरी आशा है कि अन्य लोग आपके उदाहरण का अनुसरण करेंगे। ईश्वर आपको आशीर्वाद प्रदान करें, पवित्र कुँवारी मरियम आपकी देखभाल करे। मेरे लिए प्रार्थना कीजिये, मैं भी आपके  लिए प्रार्थना करता हूं। भूलिये मत: दीवारों को 'नहीं', क्षितिज को 'हां, कहिये'। धन्यवाद।"

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

20 January 2023, 11:34