खोज

इस्राएली पुलिस अधिकारी एवं राहत सेवा कर्मी घटना स्थल पर इस्राएली पुलिस अधिकारी एवं राहत सेवा कर्मी घटना स्थल पर  (ANSA)

पोप ने पवित्र भूमि के लिए प्रार्थना की अपील की, जब मौत की कुंडली बढ़ रही है

संत पापा फ्राँसिस ने पिछले एक सप्ताह से फिलिस्तीनियों और इजरायलियों के बीच बढ़ती हिंसा के बीच पवित्र भूमि में शांति और त्वरित समाधान की अपील की।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

देवदूत प्रार्थना के उपरांत संत पापा ने कहा, “बड़े दुःख के साथ मैंने पवित्र भूमि से आनेवाली खबर सुनी, खासकर, दस फिलीस्तीनियों की मौत की खबर, जिनमें से एक महिला की हत्या फिलिस्तीन में इजरायल की आतंकवाद विरोधी सैन्य कार्रवाई के दौरान हुई; और शुक्रवार को येरूसालेम के निकट घटना घटी, जिसमें सात इजरायली यहूदियों को एक फिलिस्तीनी ने मार डाला और तीन को घायल कर दिया क्योंकि वे सभागृह से बाहर निकल गए। मौत की कुंडली जो हर दिन बढ़ रही है, वह कुछ नहीं बल्कि भरोसे की किरण को बंद कर रही है जो दोनों लोगों के बीच है। साल के आरम्भ से ही, इस्राएली सैनिकों के साथ संघर्ष में दर्जनों फिलीस्तीनी मारे गये हैं।”

 संत पापा ने वार्ता की अपील करते हुए कहा, “मैं अपील करता हूँ कि दोनों सरकारें और अंतरराष्ट्रीय समुदाय, तत्काल एवं बिना देरी किये दूसरा रास्ता खोजें जिसमें वार्ता और शांति की सच्ची खोज शामिल हो। आइये, हम उन भाइयों एवं बहनों के लिए प्रार्थना करें।”

येरूसालेम में तनाव की स्थिति

पोप की यह अपील फिलिस्तीनियों और इजरायली पुलिस के बीच हिंसक झड़पों के मद्देनजर आई है, जो शहर में दो हमलों के बाद शनिवार रात येरूसालेम में भड़क उठी है।

शनिवार शाम को, इस्राएली पुलिस संदिग्धों की तलाश करते हुए येरूसालेम के अरब जिले में पहुँची, जिन्हें शक है कि उन्होंने पिछले हमलों में हमलावरों की मदद की है। कार्रवाई, फिलीस्तीनियों के साथ झगड़े में बदल गई, जहाँ भीड़ ने पत्थर, मोलोटोव कॉकटेल फेंके और आतिशबाजी की।  

शुक्रवार शाम को पूर्वी येरूसालेम के एक फिलीस्तीनी ने सात इस्राएलियों को मार डाला और तीन को घायल कर दिया।

शनिवार सुबह एक 13 साल के फिलीस्तीनी ने शहर से इस्राएलियों के एक दल पर हमला किया जिसमें दो घायल हो गये।

मरनेवालों की संख्या में वृद्धि

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने नवीनतम घटनाओं की प्रतिक्रिया पर चर्चा करने के लिए शनिवार शाम को सुरक्षा कैबिनेट की बैठक की।

ताजा मुसीबतें पिछले हफ्ते तब शुरू हुईं जब वेस्ट बैंक के शहर जेनिन में इजरायली सेना के एक छापे में 10 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई थी।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 2022 में दोनों पक्षों के बीच संघर्ष में 150 से अधिक फिलिस्तीनी और 20 से अधिक इजरायली मारे गए थे।

दक्षिणी काकेशस

उसके बाद संत पापा ने दक्षिणी काकेशस के लिए अपनी अपील दुहरायी। उन्होंने कहा, “मैं दक्षिणी काकेशस में लाचिन गलियारा में गंभीर मानवीय स्थिति के कारण अपनी अपील को नवीनीकृत करता हूँ मैं उन सभी के करीब हूँ, जो सर्दियों के बीच  इन अमानवीय परिस्थितियों का सामना करने को मजबूर हैं। लोगों की भलाई के लिए शांतिपूर्ण समाधान खोजने हेतु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर संभव प्रयास किया जाना चाहिए।”

विश्व कुष्ठ रोग दिवस

संत पापा ने विश्व कुष्ठ रोग दिवस की याद करते हुए कहा, “आज 70वाँ विश्व कुष्ठ दिवस है। दुर्भाग्य से, इस बीमारी से जुड़ा कलंक दुनिया के विभिन्न हिस्सों में गंभीर मानवाधिकारों के उल्लंघन का कारण बना हुआ है। मैं उन लोगों के प्रति अपना सामीप्य व्यक्त करता हूँ जो इससे पीड़ित हैं और मैं अपने इन भाइयों और बहनों के पूर्ण एकीकरण के प्रति प्रतिबद्धता को प्रोत्साहित करता हूँ।”

तत्पश्चात् संत पापा ने रोम एवं विश्व के विभिन्न हिस्सों से आये तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों का अभिवादन किया।

और, अंत में अपने लिए प्रार्थना का आग्रह करते हुए उन्होंने सभी को शुभ रविवार की मंगलकामनाएँ अर्पित की।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

29 January 2023, 15:49