खोज

कोंगो के पेंतेकोस्तल चर्च में हमला कोंगो के पेंतेकोस्तल चर्च में हमला 

कोंगो के पेंतेकोस्तल चर्च में आक्रमण पर पोप की संवेदना

पोप फ्राँसिस जब 31 जनवरी से 3 फरवरी तक कोंगो लोकतांत्रिक गणराज्य की यात्रा की तैयारी कर रहे हैं, हिंसक हमलों में कई नागरिक मारे गए हैं या घायल हुए हैं, खासकर, मध्य अफ्रीकी राष्ट्र के पूर्व में।

उषा मनोरमा तिरकी-वाटिकन सिटी

पोप फ्राँसिस जब 31 जनवरी से 3 फरवरी तक कोंगो लोकतांत्रिक गणराज्य की यात्रा की तैयारी कर रहे हैं, हिंसक हमलों में कई नागरिक मारे गए हैं या घायल हुए हैं, खासकर, मध्य अफ्रीकी राष्ट्र के पूर्व में।

ताजा हमले में, संदिग्ध आतंकवादियों ने रविवार को पूर्वी शहर कासिंदी में पेंटेकोस्टल चर्च पर बमबारी की।

बपतिस्मा में समुदाय के नए सदस्यों का स्वागत करने के लिए सैकड़ों विश्वासी एकत्रित हुए थे। तभी चर्च के प्रांगण में एक विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक अन्य घायल हो गए।

तथाकथित इस्लामिक स्टेट ने हमले की जिम्मेदारी ली है, और कोंगो की सेना ने एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्सेस (एडीएफ) को दोषी ठहराया है, जो आईएसआईएस से संबद्ध है।

हमले के लिए पोप का दुःख

संत पापा फ्राँसिस ने मंगलवार को भेजे गए एक तार में आतंकवादी बमबारी के लिए अपना दुःख व्यक्त किया है।

वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पीयेत्रो परोलिन द्वारा कोंगो के ख्रीस्त की कलीसिया के अध्यक्ष माननीय अद्रेय बोकुनदोवा बो लिकाबे को सम्बोधित तार संदेश में संत पापा फ्राँसिस ने कहा है कि वे कासिन्दी में पेंटेकोस्टल कलीसिया पर हुए हमले की खबर सुन दुःखी हैं जिसमें निर्दोष लोगों की जानें गई हैं। उन्होंने "त्रासदी से प्रभावित सभी परिवारों के प्रति अपनी करुणा और सामीप्य" व्यक्त की है। संत पापा ने पीड़ितों को ईश्वर की दया पर सौंप दिया।

संत पापा फ्राँसिस ने अपने संदेश में "ख्रीस्त, जीवन के प्रभु, से प्रार्थना की है ताकि प्रभावित लोग सांत्वना और ईश्वर में विश्वास से लड़ सकें" और उनके लिए शांति के वरदान की कामना की।

दशकों से हो रही हिंसा

दशकों से पूर्वी कोंगो में हिंसा ने कई लोगों की जान ली है, जहाँ 120 से अधिक सशस्त्र समूह और मिलिशिया सक्रिय हैं।

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, हिंसा से कम से कम 6 मिलियन लोग आंतरिक रूप से विस्थापित हुए हैं, जिनमें से कई अत्यधिक खाद्य असुरक्षा का सामना कर रहे हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

17 January 2023, 17:06