खोज

संत पापा फ्राँसिस और यूक्रेनी परिषद की कलीसियाओं और धार्मिक संगठनों के एक प्रतिनिधिमंडल संत पापा फ्राँसिस और यूक्रेनी परिषद की कलीसियाओं और धार्मिक संगठनों के एक प्रतिनिधिमंडल   (ANSA)

संत पापाः यूक्रेन के अंतर्धार्मिक प्रयास शांति के ठोस प्रमाण हैं

संत पापा फ्राँसिस ने यूक्रेनी परिषद की कलीसियाओं और धार्मिक संगठनों के एक प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और सदस्यों को शांति के साक्षी बनने और युद्धग्रस्त यूक्रेन में सभी लोगों की भलाई के लिए मार्ग प्रशस्त करने के उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, बुधवार 25 जनवरी 2023 (वाटिकन न्यूज) : संत पापा फ्राँसिस ने यूक्रेनी परिषद की कलीसियाओं और धार्मिक संगठनों (यूसीसीआरओ) के सदस्यों को "युद्ध से पीड़ित देश में शांति की ठोस गवाही" के रूप में बताने करने के लिए धन्यवाद दिया।

बुधवार को आम दर्शन समारोह से पहले यूसीसीआरओ प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए, संत पापा ने सदस्य समूहों के सहयोग को बरकरार रखने को कहा। संत पापा ने उनसे कहा कि वे एक साथ जरूरतमंदों का समर्थन करें, सभी संप्रदायों के विश्वासियों के अधिकारों की रक्षा करें और मानवाधिकारों के सम्मान की वकालत करें।

"मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूँ क्योंकि यह बैठक मुझे एक तरह से यूक्रेनी लोगों के साथ घनिष्ठ संपर्क रखने में सक्षम बनाती है, जो इन महीनों के दौरान हमेशा मेरी प्रार्थनाओं में उपस्थित रहे हैं।"

यूसीसीआरओ

1996 में स्थापित, यूसीसीआरओ  में 15 कलीसियाओं और धार्मिक संगठनों और 1 ख्रीस्तीय एकता संगठन के प्रतिनिधि हैं, जिनमें ऑर्थोडोक्स, ग्रीक और रोमन काथलिक, प्रोटेस्टेंट और इवाजेलिकल कलीसियाओं के साथ-साथ यहूदी और मुस्लिम धार्मिक संघ शामिल हैं और यूक्रेन मेंसभी धार्मिक संगठनों के 90% से अधिक का प्रतिनिधित्व करते हैं। संत पापा ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल द्वारा प्रतिनिधित्व की गई अंतरसम्प्रदाय देश के जीवन में पूरी तरह से भाग लेने में सक्षम है, सार्वजनिक हस्तक्षेप और विभिन्न गतिविधियों के साथ सामाजिक चुनौतियों का जवाब देने की कोशिश कर रही है, जो "हाल के दिनों में आवश्यक रूप से नाटकीय वर्तमान परिस्थिति से जुड़ी हुई हैं।"

"मैं आपको बताना चाहता हूँ कि परिवारों, बच्चों, बुजुर्गों, बीमारों, सबसे कमजोर लोगों के करीब रहने और उनका समर्थन करने में मैं आपके साथ हूँ।"

उन्होंने आगे कहा, "मैं आपके साथ हूँ, प्रत्येक धार्मिक समुदाय के विश्वासियों के अधिकारों की रक्षा करने में, विशेष रूप से उनके साथ जो दुर्व्यवहार और उत्पीड़न से पीड़ित हैं। कैदियों और राजनीतिक कारणों से हिरासत में लिए गए लोगों की सहायता करने के आपके प्रयासों में मैं आपके साथ हूँ। मैं अंतर्राष्ट्रीय कानून और मौलिक मानवाधिकारों के सिद्धांतों और मानदंडों के लिए सभी के द्वारा सम्मान को फिर से स्थापित करने के आपके प्रयासों को प्रोत्साहित करता हूँ।"

अंतर्धार्मिक सहयोग ईश्वर की कृपा है

संत पापा ने अंतरधार्मिक सहयोग को यह कहते हुए बरकरार रखा कि वह इसे "ईश्वर की कृपा मानते हैं कि इन सभी पहलों को भाइयों के रूप में एक साथ तय किया गया और कार्यान्वित किया गया।"

"यह युद्ध से पीड़ित देश में शांति का एक ठोस प्रमाण है।"

कल की शांति की तैयारी

उन्होंने कहा,"दृढ़ता और साहस के साथ किये गये आपके कार्य, प्रभावी रूप से कल के लिए तैयार करती है, कल की शांति, जिसमें आर्थिक और राजनीतिक हित, जो युद्ध उत्पन्न करते हैं, अंततः लोगों की आम भलाई के लिए रास्ता देंगे।"

संत पापा फ्राँसिस ने उपस्थित लोगों को आश्वासन देते हुए संदेश समाप्त किया कि वे हर दिन शांति और प्रिय यूक्रेनी लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

25 January 2023, 16:02