खोज

ऑशविट्ज़-बिरकेनौ यातना शिविर मुक्ति की 78वीं वर्षगांठ ऑशविट्ज़-बिरकेनौ यातना शिविर मुक्ति की 78वीं वर्षगांठ  (ANSA)

होलोकॉस्ट स्मरण दिवस पर संत पापा ने ट्वीट किया

27 जनवरी, आज द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हुई नरसंहार की त्रासदी की वर्षगांठ है। संत पापा ने ट्वीट कर सभी को नरसंहार के इस भयावह घटना को याद करने और हिंसा एवं घृणा की जड़ों को समाप्त करने की अपील की।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, शुक्रवार 27जनवरी 2023 (रेई) : यहूदी नरसंहार के पीड़ितों की याद में अंतर्राष्ट्रीय स्मरणोत्सव दिवस पर संत पापा ने ट्वीटकर घृणा और हिंसा की जड़ों को समाप्त कर, भाईचारे को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया।

ट्वीट संदेश : “लाखों यहूदी लोगों और अन्य धर्मों के लोगों के विनाश की स्मृति को न तो भुलाया जाना चाहिए और न ही नकारा जाना चाहिए। पहले घृणा और हिंसा की जड़ों को दूर किए बिना कोई भाईचारा नहीं हो सकता, जिसने प्रलय की भयावहता को हवा दी।” #होलोकॉस्ट स्मरण दिवस

दिन का इतिहास : द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान एक नरसंहार हुआ जिसमें नाजी जर्मनी ने, अपने सहयोगियों की सहायता से, 1941 और 1945 के बीच, यूरोप की यहूदी आबादी के लगभग दो-तिहाई, लगभग छह मिलियन यूरोपीय यहूदियों की व्यवस्थित रूप से हत्या कर दी। संयुक्त राष्ट्र ने नाजी शासन के पीड़ितों के आधिकारिक स्मरणोत्सव के लिए एक तारीख के रूप में और दुनिया भर में नरसंहार की त्रासदी की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 2005 में यह दिन निर्धारित किया था।

Thank you for reading our article. You can keep up-to-date by subscribing to our daily newsletter. Just click here

27 January 2023, 15:00