खोज

प्रतिकात्मक तस्वीर प्रतिकात्मक तस्वीर 

विभाजनों को इलाज ईश्वर से शांति, मेल-मिलाप की मांग करने से शुरू होता है, संत पापा

संत पापा ने सोमवार 23 जनवरी को ट्वीट कर सभी ख्रीस्तियों को पूर्ण ख्रीस्तीय एकता के लिए प्रार्थना करने हेतु प्रेरित किया।

माग्रेट सुनीता मिंज-वाटिकन सिटी

वाटिकन सिटी, सोमवार 23 जनवरी 2023 (वाटिकन न्यूज) : पूरे विश्व के ख्रीस्तीय विशेष रुप से 18 से 25 जनवरी तक ख्रीस्तीय एकता के लिए एक साथ मिलकर प्रार्थना और अन्य कार्यक्रम रखते हैं। संत पापा ट्वीट कर सभी ख्रीस्तियों को ख्रीस्तीय एकता के सही अर्थ और आवश्यक्ता पर चिंतन करने हेतु प्रेरित किया।

ट्वीट संदेश : विभाजनों का समाधान किसी अन्य व्यक्ति का विरोध करना नहीं है, क्योंकि कलह अधिक कलह उत्पन्न करती है। इसका सच्चा इलाज ईश्वर से शांति, मेल-मिलाप, एकता की मांग करने से शुरू होता है। #प्रार्थना #ख्रीस्तीय एकता

23 January 2023, 16:11